ETV Bharat / state

Kanker: लैपटाॅप में वीडियो दिखाकर छात्राओं से अश्लील हरकत करता था प्रधान पाठक, पुलिस ने 25 दिन बाद किया गिरफ्तार - teacher arrested for misbehaving with girl

कांकेर में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले प्रधान पाठक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. मामला 5 मार्च का है. भानुप्रतापपुर के कच्चे चौकी में शिकायत दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने आरोपी प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया था. Kanker Crime News

Kanker crime news
छात्राओं से अश्लील हरकत करता था प्रधान पाठक
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:18 PM IST

कांकेर : स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, लेकिन इस मंदिर में भी कुछ शैतान रूपी शिक्षक मौजूद रहते हैं. ताजा मामले में एक प्रधान पाठक पर संगीन आरोप लगे थे, जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूर्व माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि "उनके प्रधान पाठक उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं. यहीं नहीं स्कूल में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जिसे कहा भी नहीं जा सकता है.'' शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने 5 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी. इसके फौरन बाद शिक्षक को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया. भानुप्रतापपुर के कच्चे चौकी में प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

फरार प्रधान पाठक अरेस्ट : जांच अधिकारी के मुताबिक "फरार शिक्षक को भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार कर अस्पताल में मुलायजा कराया गया. इसके बाद रिमांड पर जेल भेजा गया है." कांकेर एसपी ने बताया कि ''एक स्कूल में छत्राओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिली थी. शिकायत पर जांच की गई, जिसमें प्रधान पाठक दोषी पाया गया है. आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.''

ये भी पढ़ें- शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लील फोटो किए वायरल

25 दिन बाद कैसे की गई गिरफ्तारी : महिला सेल प्रभारी शशिकला उइके के मुताबिक ''बीते 5 मार्च को मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार था. पूरे मामले में महिला एवं बाल विकास की टीम के साथ पुलिस ने बच्चों का बयान लिया. इसके आधार पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. छात्राओं ने पुलिस को बताया कि शिक्षक छात्राओं को लैपटॉप में अश्लील सामग्री दिखाकर अनुचित बातें करता था. साथ ही साथ उनका लैंगिक शोषण करता था.''

कांकेर : स्कूल शिक्षा का मंदिर होता है, लेकिन इस मंदिर में भी कुछ शैतान रूपी शिक्षक मौजूद रहते हैं. ताजा मामले में एक प्रधान पाठक पर संगीन आरोप लगे थे, जिसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूर्व माध्यमिक स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि "उनके प्रधान पाठक उनके साथ अश्लील हरकत करते हैं. यहीं नहीं स्कूल में ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है जिसे कहा भी नहीं जा सकता है.'' शिक्षक के खिलाफ छात्राओं ने 5 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी. इसके फौरन बाद शिक्षक को खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया. भानुप्रतापपुर के कच्चे चौकी में प्रधान पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

फरार प्रधान पाठक अरेस्ट : जांच अधिकारी के मुताबिक "फरार शिक्षक को भानुप्रतापपुर से गिरफ्तार कर अस्पताल में मुलायजा कराया गया. इसके बाद रिमांड पर जेल भेजा गया है." कांकेर एसपी ने बताया कि ''एक स्कूल में छत्राओं के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत मिली थी. शिकायत पर जांच की गई, जिसमें प्रधान पाठक दोषी पाया गया है. आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.''

ये भी पढ़ें- शादीशुदा प्रेमी ने प्रेमिका के अश्लील फोटो किए वायरल

25 दिन बाद कैसे की गई गिरफ्तारी : महिला सेल प्रभारी शशिकला उइके के मुताबिक ''बीते 5 मार्च को मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार था. पूरे मामले में महिला एवं बाल विकास की टीम के साथ पुलिस ने बच्चों का बयान लिया. इसके आधार पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. छात्राओं ने पुलिस को बताया कि शिक्षक छात्राओं को लैपटॉप में अश्लील सामग्री दिखाकर अनुचित बातें करता था. साथ ही साथ उनका लैंगिक शोषण करता था.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.