ETV Bharat / state

कांकेर में गुरु और चेले ने मिलकर ऐसे की ठगी - कांकेर क्राइम न्यूज

Kanker crime news: कांकेर में घर में गड़े धन को बाहर निकालने की बात कहकर तांत्रिक ने ठगी की घटना को अंजाम दिया.पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Tantric cheated in durguKondal
दुर्गुकोंदल में तांत्रिक ने की ठगी
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Jun 19, 2022, 11:05 AM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल तहसील में तांत्रिक की ठगी का मामला सामने आया है. तंत्र मंत्र विद्या से घर में गड़े धन को निकालने का झांसा देकर तांत्रिक घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गया. पीड़ित हरेश जैन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि तांत्रिक किशोर राठौर और उसका शिष्य घर में रखे धन को बाहर निकालने की बात कहकर पूरे जेवरात ले उड़े. पुलिस मामला दर्जकर आरोपी तांत्रिक और उसके शिष्य को ढूंढ रही हैं. (Tantric cheated in durguKondal of Kanker )

तांत्रिक ने फिल्मी स्टाइल में की ठगी: हरेश जैन ने बताया कि "13 जून को महाराष्ट तरफ से आयुर्वेदिक तेल बेचने वाला एक व्यक्ति घर आया था. उसने कह कि मैं एक तांत्रिक को जानता हूं जो घर की समस्या को हल कर सकता है. उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल से तांत्रिक के मोबाइल पर मुझसे बात कराई. हरेश ने घर में परिवार वालों की तबियत खराब होना और कई प्रकार की समस्या आने के बारें में तांत्रिक को बताया, तांत्रिक ने अपने चेला युवराज सोलंकी को हरेश के घर भेजने की बात कही.

Bhilai Crime News: भिलाई में 40 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार



घर में गढ़ा धन का दिया लालच: 14 जून को तांत्रिक का शिष्य आया जो अपना नाम युवराज सोलंकी बता रहा था, तांत्रिक के शिष्य ने पूजा पाठ करके कहा कि हरेश के घर में गड़ा धन है. जिसे बाहर निकलने से घर की समस्या दूर हो जाएगी. दूसरे दिन तांत्रिक और उसका शिष्य हरेश के घर पहुंचे और और पूजा पाठ करके बताया कि घर में धन गड़ा है जिसके कारण परेशानी हो रहा हैं उसके बाद तांत्रिक ने घर में कमरे के अंदर बिछे फर्श को हटाकर जमीन में गड्ढा कराया. हरेश के परिवार को घर से बाहर जाने को बोला.

परिवार की मृत्यु का दिखाया डर: कुछ देर बाद तांत्रिक ने हरेश के परिवार को बुलाकर गड्ढे में हाथ डालकर हरेश की पत्नी को सामान निकालने को बोला. पत्नी ने गड्ढे के अन्दर हाथ डालकर एक कलश निकाला जिसमें भगवान की सोने के कलर में मूर्ति निकाली. इसकी कीमत तांत्रिक ने एक करोड़ साठ लाख बताया था. तांत्रिक ने परिवार वालों को घर में रखे सोने के जेवर लाकर उस कलश में डालकर गड्ढे में डालने को कहा और उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा और कमरा बंद कर दिया. तांत्रिक के जाने के बाद परिवारवालों ने देखा तो सारे जेवरात गायब निकले. खुद को ठगा महसूस कर पीड़ित थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. दुर्गकोंदुल पुलिस ठग तांत्रिक और चेले के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में जुट गई है.

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल तहसील में तांत्रिक की ठगी का मामला सामने आया है. तंत्र मंत्र विद्या से घर में गड़े धन को निकालने का झांसा देकर तांत्रिक घर में रखे जेवरात लेकर फरार हो गया. पीड़ित हरेश जैन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि तांत्रिक किशोर राठौर और उसका शिष्य घर में रखे धन को बाहर निकालने की बात कहकर पूरे जेवरात ले उड़े. पुलिस मामला दर्जकर आरोपी तांत्रिक और उसके शिष्य को ढूंढ रही हैं. (Tantric cheated in durguKondal of Kanker )

तांत्रिक ने फिल्मी स्टाइल में की ठगी: हरेश जैन ने बताया कि "13 जून को महाराष्ट तरफ से आयुर्वेदिक तेल बेचने वाला एक व्यक्ति घर आया था. उसने कह कि मैं एक तांत्रिक को जानता हूं जो घर की समस्या को हल कर सकता है. उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल से तांत्रिक के मोबाइल पर मुझसे बात कराई. हरेश ने घर में परिवार वालों की तबियत खराब होना और कई प्रकार की समस्या आने के बारें में तांत्रिक को बताया, तांत्रिक ने अपने चेला युवराज सोलंकी को हरेश के घर भेजने की बात कही.

Bhilai Crime News: भिलाई में 40 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी गिरफ्तार



घर में गढ़ा धन का दिया लालच: 14 जून को तांत्रिक का शिष्य आया जो अपना नाम युवराज सोलंकी बता रहा था, तांत्रिक के शिष्य ने पूजा पाठ करके कहा कि हरेश के घर में गड़ा धन है. जिसे बाहर निकलने से घर की समस्या दूर हो जाएगी. दूसरे दिन तांत्रिक और उसका शिष्य हरेश के घर पहुंचे और और पूजा पाठ करके बताया कि घर में धन गड़ा है जिसके कारण परेशानी हो रहा हैं उसके बाद तांत्रिक ने घर में कमरे के अंदर बिछे फर्श को हटाकर जमीन में गड्ढा कराया. हरेश के परिवार को घर से बाहर जाने को बोला.

परिवार की मृत्यु का दिखाया डर: कुछ देर बाद तांत्रिक ने हरेश के परिवार को बुलाकर गड्ढे में हाथ डालकर हरेश की पत्नी को सामान निकालने को बोला. पत्नी ने गड्ढे के अन्दर हाथ डालकर एक कलश निकाला जिसमें भगवान की सोने के कलर में मूर्ति निकाली. इसकी कीमत तांत्रिक ने एक करोड़ साठ लाख बताया था. तांत्रिक ने परिवार वालों को घर में रखे सोने के जेवर लाकर उस कलश में डालकर गड्ढे में डालने को कहा और उन्हें कमरे से बाहर जाने को कहा और कमरा बंद कर दिया. तांत्रिक के जाने के बाद परिवारवालों ने देखा तो सारे जेवरात गायब निकले. खुद को ठगा महसूस कर पीड़ित थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. दुर्गकोंदुल पुलिस ठग तांत्रिक और चेले के खिलाफ मामला दर्जकर जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 19, 2022, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.