कांकेर : जिले के अंतागढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी से परेशान छात्र विद्यालय समय में पढ़ाई छोड़कर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन से विद्यायल में शिक्षकों की भर्ती की मांग की.
जिला मुख्यालय पहुंचे बच्चों ने बताया कि, 'स्कूल में शिक्षक की कमी के चलते पढ़ाई काफी प्रभावित होती है. बीते वर्ष भी शिक्षकों की कमी से पढ़ाई काफी प्रभावित हुई थी और इस साल भी अब तक शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने से उन्हें खुद जिला मुख्यालय आना पड़ा है'.
अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी
इस मामले में अजजा के सहायक आयुक्त विवेक दलेला का कहना है कि, 'एकलव्य विद्यालय में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जानी है, जल्द ही यहां अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी'.
अन्य जिलों से आकर भी पढ़ रहे बच्चे
अंतागढ़ में संचालित एकलव्य आदर्श विद्यलाय में अन्य जिलों से आकर भी बच्चे पढ़ रहे हैं. यहां बालोद, धमतरी, राजनांदगांव से भी बच्चे पढ़ने आए हैं.
प्रतियोगी परीक्षा पास करने पर होता है एडमिशन
अजजा विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श विद्यलाय में एडमिशन के लिए बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा पास कर पहुंचते थे, ताकि उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन जो मामला आमने आया है वो हैरान करने वाला है एकलव्य आदर्श विद्यालय में शिक्षकों के 46 पद स्वीकृत हैं, लेकिन यहां मात्र 10 शिक्षक ही पदस्थ हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चों की पढ़ाई पर किस कदर बुरा असर पड़ रहा होगा.