ETV Bharat / state

killer sons of Kanker : कांकेर में कलयुगी बेटों ने की पिता की हत्या

कांकेर में बुजुर्ग के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई है. इस केस में पुलिस ने मृतक के बेटों को गिरफ्तार किया है.son kills father in Kanker आरोपियों ने अपने पिता की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि गांव में लोग उन्हें पिता की करतूतों के कारण ताना मारते थे. यही नहीं पिता से पैसे मांगने के बाद भी बेटों को नहीं मिले. जिसके बाद बेटों ने मिलकर पिता की हत्या करने की साजिश रच दी.

Baiga killed in Ghotia village
कांकेर में कलयुगी बेटों ने की पिता की हत्या
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 2:45 PM IST

Updated : Jan 10, 2023, 5:22 PM IST

कांकेर में कलयुगी बेटों ने की पिता की हत्या

कांकेर : घोटिया गांव के बुजुर्ग व्यक्ति के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कलयुगी बेटों ने ही बाप की हत्या कर शव को रस्सी से पेड़ में टांग दिया था. हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. son kills father in Kanker मृतक के बड़े बेटे ने हत्या की साजिश रची थी.इस घटना को भाईयों ने मिलकर अंजाम दिया था. मृतक देवी देवता की पूजा, बैगा गुनिया का काम करता था. Baiga killed in Ghotia village 5 जनवरी को घोटिया में बुजुर्ग दरीयाब कुमेटी का शव खेत में मिला था. ऐसा बताया गया था कि चार नकाबपोश उसे घर से खींचकर ले गए थे.जिसके बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला था.


भाईयों ने की पिता की हत्या : पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (SP Shalabh Sinha) ने बताया कि ''घोटिया में मृतक से संबंध रखने वाले लोगों एवं परिजनों से लगातार पूछताछ जारी था. पुछताछ में मृतक के परिजन बार-बार बयान बदल रहे थे. तथ्यों को बदलकर प्रस्तुत कर रहे थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक दरीयाब कुमेटी गांव के लोगों पर धौंस जमाता था. ग्राम देवी देवता की अर्जी विनती को अपने तरीके से करने के लिए कहता था. जिसके कारण उसका विवाद होता था.इस कारण से उसके बेटों को ग्रामीण ताना मारा करते थे कि उसके पिता के कारण गांव में अशांति फैलती है.जिसके कारण बेटे खुद को अपमानित महसूस करते थे. वहीं हाल ही में मृतक ने धान बेचने से मिली रकम बेटों को देने से इनकार कर दिया था.Kanker crime news


आरोपियों ने गुनाह कबूला : पूछताछ के दौरान मृतक के दोनों बेटे हर बार अपना कथन बदल रहे थे. आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और मृतक की ग्राम देवी देवता की अर्जी विनती अपने हिसाब से करने और लोगों पर धौंस जमाने के कारण गांव वाले बेटों को ताना मारने एवं हाल ही में धान बिक्री की रकम बेटों को नहीं देने कारण हत्या करने की बात स्वीकारी. दोनों सगे बेटे आरोपी तुरसेन कुमेटी एवं नरसिंग कुमेटी ने अपने गांव के ही चचेरे भाई अजय कुमेटी और अन्य साथी सनत कुमार दुग्गा के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई.killer sons of Kanker

ये भी पढ़ें- कांकेर राजमहल से मूर्ति चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कैसे की हत्या : आरोपियों ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिये और मृतक के मुंह को दबाकर खींचते हुये बोर के पास लेकर गए. इस दौरान लकड़ी से सिर में मार कर और रस्सी से गला घोटकर दरियाब की हत्या कर दी गई.हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने शव को रस्सी से बांधकर पेड़ पर चढ़ाया.इसके बाद उसे सुसाइड का शक्ल दिया. इस तरह शव को पेड़ पर टांगने के बाद सभी आरोपी अलग अलग रास्तों से अपने घर की तरफ चले गए.Kanker crime news

कांकेर में कलयुगी बेटों ने की पिता की हत्या

कांकेर : घोटिया गांव के बुजुर्ग व्यक्ति के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कलयुगी बेटों ने ही बाप की हत्या कर शव को रस्सी से पेड़ में टांग दिया था. हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. son kills father in Kanker मृतक के बड़े बेटे ने हत्या की साजिश रची थी.इस घटना को भाईयों ने मिलकर अंजाम दिया था. मृतक देवी देवता की पूजा, बैगा गुनिया का काम करता था. Baiga killed in Ghotia village 5 जनवरी को घोटिया में बुजुर्ग दरीयाब कुमेटी का शव खेत में मिला था. ऐसा बताया गया था कि चार नकाबपोश उसे घर से खींचकर ले गए थे.जिसके बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला था.


भाईयों ने की पिता की हत्या : पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा (SP Shalabh Sinha) ने बताया कि ''घोटिया में मृतक से संबंध रखने वाले लोगों एवं परिजनों से लगातार पूछताछ जारी था. पुछताछ में मृतक के परिजन बार-बार बयान बदल रहे थे. तथ्यों को बदलकर प्रस्तुत कर रहे थे. पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतक दरीयाब कुमेटी गांव के लोगों पर धौंस जमाता था. ग्राम देवी देवता की अर्जी विनती को अपने तरीके से करने के लिए कहता था. जिसके कारण उसका विवाद होता था.इस कारण से उसके बेटों को ग्रामीण ताना मारा करते थे कि उसके पिता के कारण गांव में अशांति फैलती है.जिसके कारण बेटे खुद को अपमानित महसूस करते थे. वहीं हाल ही में मृतक ने धान बेचने से मिली रकम बेटों को देने से इनकार कर दिया था.Kanker crime news


आरोपियों ने गुनाह कबूला : पूछताछ के दौरान मृतक के दोनों बेटे हर बार अपना कथन बदल रहे थे. आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और मृतक की ग्राम देवी देवता की अर्जी विनती अपने हिसाब से करने और लोगों पर धौंस जमाने के कारण गांव वाले बेटों को ताना मारने एवं हाल ही में धान बिक्री की रकम बेटों को नहीं देने कारण हत्या करने की बात स्वीकारी. दोनों सगे बेटे आरोपी तुरसेन कुमेटी एवं नरसिंग कुमेटी ने अपने गांव के ही चचेरे भाई अजय कुमेटी और अन्य साथी सनत कुमार दुग्गा के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई.killer sons of Kanker

ये भी पढ़ें- कांकेर राजमहल से मूर्ति चोरी का आरोपी गिरफ्तार

कैसे की हत्या : आरोपियों ने दरवाजा बाहर से बंद कर दिये और मृतक के मुंह को दबाकर खींचते हुये बोर के पास लेकर गए. इस दौरान लकड़ी से सिर में मार कर और रस्सी से गला घोटकर दरियाब की हत्या कर दी गई.हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने शव को रस्सी से बांधकर पेड़ पर चढ़ाया.इसके बाद उसे सुसाइड का शक्ल दिया. इस तरह शव को पेड़ पर टांगने के बाद सभी आरोपी अलग अलग रास्तों से अपने घर की तरफ चले गए.Kanker crime news

Last Updated : Jan 10, 2023, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.