ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच नक्सलियों की साजिश नाकाम, IED बरामद - नक्सलियों की लगाई आइईडी किया निष्क्रिय

कांकेर में कोरोना के कहर के बीच भी नक्सली अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में लगे हैं. परतापुर थाना क्षेत्र के मुसरघाट के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए आइईडी प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

Soldiers recovered IEDs planted by Naxalites in Kanker
कांकेर में नक्सलियों ने बरामद की IED
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 2:42 PM IST

कांकेर: कोरोना के कहर के बीच भी नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के मुसरघाट के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 5 किलो की IED लगाई थी, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

Soldiers recovered IED planted by naxalite in Kanker
जवानों ने आइईडी बरामद कर किया निष्क्रिय

महला कैम्प से BSF की पार्टी नक्सली गश्त पर रवाना हुई थी. इसी दौरान मुसुरघाट के पास नक्सलियों की तरफ से आइईडी प्लांट करने की सूचना मिली, जिसके बाद जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया और आइईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया.

कई बार नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की

बता दें कि बीते एक महीने में महला कैम्प के जवानों को नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाने की कई कोशिशें की हैं. 16 मार्च को नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था. इस दौरान नक्सलियों ने 8 IED ब्लास्ट भी किया था, जिसके बाद से अब तक यहां से 6 IED बीते एक माह में बरामद की जा चुकी है.

कांकेर: कोरोना के कहर के बीच भी नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के मुसरघाट के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 5 किलो की IED लगाई थी, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

Soldiers recovered IED planted by naxalite in Kanker
जवानों ने आइईडी बरामद कर किया निष्क्रिय

महला कैम्प से BSF की पार्टी नक्सली गश्त पर रवाना हुई थी. इसी दौरान मुसुरघाट के पास नक्सलियों की तरफ से आइईडी प्लांट करने की सूचना मिली, जिसके बाद जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया और आइईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया.

कई बार नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की

बता दें कि बीते एक महीने में महला कैम्प के जवानों को नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाने की कई कोशिशें की हैं. 16 मार्च को नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था. इस दौरान नक्सलियों ने 8 IED ब्लास्ट भी किया था, जिसके बाद से अब तक यहां से 6 IED बीते एक माह में बरामद की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.