कांकेर: कोरोना के कहर के बीच भी नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के मुसरघाट के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से 5 किलो की IED लगाई थी, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.
![Soldiers recovered IED planted by naxalite in Kanker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knk-01-ied-baramad-dry-cg10016_16042020140853_1604f_1587026333_569.jpg)
महला कैम्प से BSF की पार्टी नक्सली गश्त पर रवाना हुई थी. इसी दौरान मुसुरघाट के पास नक्सलियों की तरफ से आइईडी प्लांट करने की सूचना मिली, जिसके बाद जवानों ने बारीकी से इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया और आइईडी बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया.
कई बार नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की
बता दें कि बीते एक महीने में महला कैम्प के जवानों को नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाने की कई कोशिशें की हैं. 16 मार्च को नक्सलियों ने जवानों पर हमला किया था, जिसमें एक जवान घायल हो गया था. इस दौरान नक्सलियों ने 8 IED ब्लास्ट भी किया था, जिसके बाद से अब तक यहां से 6 IED बीते एक माह में बरामद की जा चुकी है.