कांकेर: 19 साल की युवती के हत्या के मामले में अब राजनीति रंग चढ़ने लगा है. रविवार शाम मालगांव के ग्रामीणों और युवती के परिजनों के साथ शिवसेना ने पुराना बस स्टैंड में प्रदर्शन कर हत्यारे को फांसी देने की मांग की.
मालगांव से 2 ट्रैक्टरों में आए ग्रामीणों और परिजनों ने 1 घंटे तक नारेबाजी करने के बाद हत्या के आरोपी युवक का पुतला दहन किया. इसके बाद थाने में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
फांसी देने की मांग
मामले में शिवसेना का कहना है कि हत्या की जांच की जाए. हत्यारे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाकर फांसी की सजा दी जाए.
पानी नहीं देने पर की हत्या
गुरुवार शाम मालगांव की झोपड़ी में एक 19 साल की युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ था. जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी गंगेश्वर मंडावी को पकड़ लिया. आरोपी ने पानी नहीं देने पर युवती की लोहे के रॉड से हत्या कर दी थी. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार होना नहीं पाया गया था.
कांकेर: ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, युवती के हत्यारे को फांसी देने की मांग
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा
मौके में मौजूद एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले में प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. FSL जांच के लिए स्लाइड भेजी गई है. यदि आगे जांच में इस बात की पुष्टि होती है कि मृतिका के साथ दुष्कर्म हुआ था, तो संबंधित धारा भी जोड़ी जाएगी.
सड़क जाम करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
बताते चलें कि रविवार को सड़क जाम करने वाले लोगों के खिलाफ 147, 341 IPC के तहत आगवमन अवरुद्ध करने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवती की हत्या के मामले में आरोपी युवक गंगेश्वर मंडावी की गिरफ्तारी के बाद उसके द्वारा हत्या का कारण युवती द्वारा थप्पड़ मारा जाना बताया. साथ ही उसने मृतिका के साथ दुष्कर्म से भी इनकार किया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.