कांकेर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भी मतदान कर दिया. सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही कांग्रेस प्रत्याशी तेलगरा पोलिंग बूथ पहुंची और अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा-" भूपेश सरकार लगभग 4 साल से विकास के कार्य कर रही है. स्वर्गीय मनोज मंडावी ने लगातार इस क्षेत्र में विकास के कई काम किए. सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं".
आरक्षण विधेयक पास होने से लोगों में काफी खुशी: आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा " छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने 2 दिसंबर को आरक्षण विधेयक पास कर दिया. जिसके बाद अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी वर्ग के लोग काफी खुश है. सभी मतदाता कांग्रेस के पक्ष में ही वोट डाल रहे हैं. मनोज मंडावी ने आदिवासी समाज के लिए कई काम किए. उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए आदिवासियों के लिए आगे भी कई काम किए जाएंगे. "
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन
दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए दोपहर 3 बजे तक मतदान चलेगा. मतदान संपन्न कराने के लिए 256 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें से 82 मतदान केन्द्र नक्सल संवेदनशील और 17 मतदान केंद्र अति नक्सल संवेदनशील है. 23 मतदान केन्द्र राजनीतिक रूप से संवेदनशील है. कुल 1 लाख 95 हजार 822 मतदाता वोट आज अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें 95 हजार 266 पुरुष मतदाता और 1 लाख 555 महिला मतदाता है. 1 थर्ड जेंडर वोटर है."
बीजेपी ने ब्रह्मानंद नेताम को मैदान में उतारा: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी ने आदिवासी नेता ब्रह्मानंद नेताम को प्रत्याशी बनाया है. ब्रह्मानंद नेताम यहां लगातार 2008 से चुनाव लड़ते आ रहे हैं. उन्होंने साल 2008 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और मनोज मंडावी को हराया था.साल 2013 और साल 2018 में मनोज मंडावी ने ब्रह्मानंद नेताम को पटखनी दी थी. इस बार फिर चुनावी मैदान में ब्रह्मानंद नेताम बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं.