कांकेर: मुसुरपुट्टा गांव के ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर पंचायत की राशि का गबन का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कलेक्टर से मामले की शिकायत कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने पहले से पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों के नाम पर फिर से राशि का आहरण किया है. साथ ही कई अधूरे कार्यों के नाम पर भी करीब 12 लाख रुपये की हेरा-फेरी की है.
ग्रामीणों ने बताया कि, जिस जगह 12 साल पहले नाली बन चुकी है, उसके नाम पर फिर से 2 लाख रुपये का आहरण किया गया है. इसी तरह पुलिया निर्माण के नाम पर भी 4 लाख रुपये आहरण किया गया है. आश्रम, शाला में आहता निर्माण के नाम पर 2 लाख रुपये फर्जी तरीके से आहरण किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसी तरह कई कामों के लिए सरपंच सीता शोरी और सचिव पूर्णिमा साहू ने पंचयत के लगभग 12 लाख रुपये का गबन किया है. ग्रामीणों ने दोनों के खिलाफ जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
जांच के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने का आरोप है कि इस मामले में पहले भी जांच की जा चुकी है, जिसमें गबन की पुष्टि भी हुई है. इसके बाद भी दोषियों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब ग्रामीणों ने कलेक्टर से मामले में हस्तेक्षप कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
आंदोलन की चेतावनी
ग्रामीणों ने दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतवानी दी है. ग्रामीणों का कहना है कि जांच हुए 5 महीना हो चुका है, लेकिन अभी तक दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.