ETV Bharat / state

कांकेर और महासमुंद में शुरू हुई RT-PCR जांच

कांकेर और महासमुंद जिले में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू की गई है. अब जिलेवासियों को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी.

author img

By

Published : Apr 30, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 2:08 PM IST

kanker lab
कांकेर का वायरोलाॅजी लैब

कांकेर: महासमुंद और कांकेर जिले में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है. इससे पहले दोनों जिलों में RT-PCR जांच की सुविधा नहीं थी. लोगों का RT-PCR सैंपल जांच के लिए अन्य जिले में भेजा जाता था. इससे जांच रिपोर्ट आने में देरी होती थी. ऐसे में लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद अब कांकेर जिले में ही आरटीपीसीआर की जांच होगी और 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी.

Priyanka Shukla's Twitter
साभार-प्रियंका शुक्ला के ट्विटर से

CMHO डाॅ जेएल उईके ने बताया कि भारतीय चिकित्सक अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नई दिल्ली ने कांकेर में नवनिर्मित वायरोलाॅजी लैब में कोविड 19 का आरटीपीसीआर जांच करने के लिए अनुमोदन कर दिया है. अब कांकेर के वायरोलाॅजी लैब में आरटीपीसीआर जांच होगी.

Sincerely, Priyanka Shukla's Twitter
साभार-प्रियंका शुक्ला के ट्विटर से

कांकेर मेडिकल काॅलेज के लिए वर्तमान में प्रस्तावित जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से वायरोलाॅजी लैब बनाया गया है. जिसमें कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, साथ ही मानव संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

Sincerely, Priyanka Shukla's Twitter
साभार-प्रियंका शुक्ला के ट्विटर से

'1 मई से 18+ लोगों को टीका लगाने के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं'

500 सैंपल जांच करने की क्षमता

डाॅ उईके ने बताया कि नवनिर्मित वायरोलाॅजी लैब में आज से आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है. इस वायरोलाॅजी लैब में हर दिन 500 सैंपल जांच करने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि अभी तक कांकेर जिले के सभी सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए मेडिकल काॅलेज जगदलपुर भेजा जाता था, लेकिन अब कांकेर में वायरोलाॅजी लैब की स्थापना हो जाने से आरटीपीसीआर की जांच यहीं होगी, साथ ही रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी.

जिले में बीते 16 दिनों के आंकड़े

दिनांकनए संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजमौत
29 अप्रैल421215
28 अप्रैल502124
27 अप्रैल56938
26 अप्रैल518244
25 अप्रैल44773
24 अप्रैल62127
23 अप्रैल48212
22 अप्रैल 50053
21 अप्रैल 32203
20 अप्रैल47304
19 अप्रैल25800
18 अप्रैल23703
17 अप्रैल24813
16 अप्रैल 14013
15 अप्रैल17003
14 अप्रैल 17701

महासमुंद में शुरू हुई RT-PCR जांच

प्रदेश के महासमुंद के वायरोलाॅजी लैब में RT-PCR जांच की शुरूआत की गई. महासमुंद में गुरूवार के कोरोना आंकड़ों की बात की जाए तो 585 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,467 है. कोरोना से गुरूवार को स्वस्थ होकर लौटने वालों की संख्या 8 है. कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई.

कांकेर: महासमुंद और कांकेर जिले में आरटीपीसीआर जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है. इससे पहले दोनों जिलों में RT-PCR जांच की सुविधा नहीं थी. लोगों का RT-PCR सैंपल जांच के लिए अन्य जिले में भेजा जाता था. इससे जांच रिपोर्ट आने में देरी होती थी. ऐसे में लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता था. जिसके बाद अब कांकेर जिले में ही आरटीपीसीआर की जांच होगी और 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगी.

Priyanka Shukla's Twitter
साभार-प्रियंका शुक्ला के ट्विटर से

CMHO डाॅ जेएल उईके ने बताया कि भारतीय चिकित्सक अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) नई दिल्ली ने कांकेर में नवनिर्मित वायरोलाॅजी लैब में कोविड 19 का आरटीपीसीआर जांच करने के लिए अनुमोदन कर दिया है. अब कांकेर के वायरोलाॅजी लैब में आरटीपीसीआर जांच होगी.

Sincerely, Priyanka Shukla's Twitter
साभार-प्रियंका शुक्ला के ट्विटर से

कांकेर मेडिकल काॅलेज के लिए वर्तमान में प्रस्तावित जीएनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में 2 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से वायरोलाॅजी लैब बनाया गया है. जिसमें कोविड-19 की आरटीपीसीआर जांच के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, साथ ही मानव संसाधन भी उपलब्ध कराए गए हैं.

Sincerely, Priyanka Shukla's Twitter
साभार-प्रियंका शुक्ला के ट्विटर से

'1 मई से 18+ लोगों को टीका लगाने के लिए हमारे पास वैक्सीन नहीं'

500 सैंपल जांच करने की क्षमता

डाॅ उईके ने बताया कि नवनिर्मित वायरोलाॅजी लैब में आज से आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है. इस वायरोलाॅजी लैब में हर दिन 500 सैंपल जांच करने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि अभी तक कांकेर जिले के सभी सैंपल को आरटीपीसीआर जांच के लिए मेडिकल काॅलेज जगदलपुर भेजा जाता था, लेकिन अब कांकेर में वायरोलाॅजी लैब की स्थापना हो जाने से आरटीपीसीआर की जांच यहीं होगी, साथ ही रिपोर्ट भी जल्दी मिलेगी.

जिले में बीते 16 दिनों के आंकड़े

दिनांकनए संक्रमित अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजमौत
29 अप्रैल421215
28 अप्रैल502124
27 अप्रैल56938
26 अप्रैल518244
25 अप्रैल44773
24 अप्रैल62127
23 अप्रैल48212
22 अप्रैल 50053
21 अप्रैल 32203
20 अप्रैल47304
19 अप्रैल25800
18 अप्रैल23703
17 अप्रैल24813
16 अप्रैल 14013
15 अप्रैल17003
14 अप्रैल 17701

महासमुंद में शुरू हुई RT-PCR जांच

प्रदेश के महासमुंद के वायरोलाॅजी लैब में RT-PCR जांच की शुरूआत की गई. महासमुंद में गुरूवार के कोरोना आंकड़ों की बात की जाए तो 585 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,467 है. कोरोना से गुरूवार को स्वस्थ होकर लौटने वालों की संख्या 8 है. कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई.

Last Updated : Apr 30, 2021, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.