ETV Bharat / state

कांकेर में डिप्टी रेंजर के घर लाखों की डकैती का खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार

कांकेर पुलिस ने थाना पखांजूर में हुई लाखों की डकैती में 8 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. 6 सितम्बर को पखांजूर थाना क्षेत्र के बड़े कापसी फॉरेस्ट कालोनी में डिप्टी रेंजर भारत सलाम के घर में 7 नकाबपोश लुटेरों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था.

Robbery worth lakhs exposed in Kanker
कांकेर में लाखों की डकैती का खुलासा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 11:58 PM IST

कांकेर: कांकेर पुलिस ने थाना पखांजूर में हुई लाखों की डकैती के मामले में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार (Robbery worth lakhs exposed at Deputy Ranger house) कर लिया है. बीते 6 सितम्बर को पखांजूर थाना क्षेत्र बड़े कापसी फॉरेस्ट कालोनी में डिप्टी रेंजर भारत सलाम के घर में 7 नकाबपोश लुटरों ने उनके घर का दरवाजा खुलवाकर डकैती को अंजाम दिया था. डकैतों ने तलवार की नोंक पर आलमारी खोलकर नगदी और सोने के जेवर और मोबाइल लूटकर फरार हो गये.

कांकेर में लाखों की डकैती का खुलासा


कांकेर पुलिस की विशेष टीम को मिली कामयाबी : कांकेर पुलिस ने डकैतों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम तैयार की थी. जो परलकोट क्षेत्र में लूट, डकैती, हत्या जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वालों और सजा काटकर क्षेत्र में रह रहे लोगों पर नजर रखे हुए थे. पुलिस को सूचना मिली कि डकैती के प्रकरण में जेल जा चुका कालू उर्फ अनादि द्वारा दो तीन दिन से दारू मुर्गा की पार्टी कर रहा है. जिसके बाद पखांजूर पुलिस की टीम एक्शन में आई. पुलिस ने तत्काल पूर्व सजायाबी कालू उर्फ अनादि को पकड़कर पूछताछ की. जिस पर आरोपी कालू उर्फ अनादि द्वारा स्वीकार डकैती करना स्वीकार किया गया. उसने बताया कि पीवी 42 रहवासी समीर बैरागी, जो पूर्व में हत्या जैसे गंभीर अपराध में 05 साल सजा काट चुका है, वही मुख्य सरगना है. जो अपने दुर्ग के 04 साथी को लाकर डकैत की घटना को अंजाम दिया था. कापसी फॉरेस्ट कॉलोनी के एक घर में नकाब की आड़ में तलवार लेकर भारत सलाम के मकान को खुलवाया और आलमारी में रखे रुपये और 04 सोने के कंगन तथा मोबाइल को 06 लोग लूट कर भाग गये थे.


यह भी पढ़ें: कांकेर में ठेकेदारों पर कलेक्टर सख्त, काम पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई


नक्सल क्षेत्र में छुप गया था लूट का सरगना: आरोपियों ने डकैती को अंजाम देने के बाद लूटे गये रकम का बंटवारा किया. पुलिस ने मुख्य सरगना को घोर नक्सल क्षेत्र गढ़चिरौली महाराष्ट्र के अंदरूनी गांव से गिरफ्तार किया है.

डिप्टी रेंजर का ड्राइवर भी डकैती में शामिल: पुलिस ने नारायण दास से पूछताछ करने पर बताया कि "फॉरेस्ट कालोनी का रहने वाला प्रभास महलदार, जो डिप्टी रेंजर का वाहन चलाता है, उसने डकैतों को सूचना दिया था. उनके कॉलोनी में रहने वाले भारत सलाम के घर के पूजा रूम में पैसे सोने चांदी रखे होने की सूचना पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया.

सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : कांकेर पुलिस, सायबर टीम, कांकेर और स्थानीय मुखबिर के माध्यम से पखांजूर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. पखांजूर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 06 लुटरों को योजना बनाने में और 02 व्यक्तियों को डकैती में सहयोग कर षंडयंत्र करने के आरोप में जेल भेजा गया है.

कांकेर: कांकेर पुलिस ने थाना पखांजूर में हुई लाखों की डकैती के मामले में सफलता हासिल की है. मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार (Robbery worth lakhs exposed at Deputy Ranger house) कर लिया है. बीते 6 सितम्बर को पखांजूर थाना क्षेत्र बड़े कापसी फॉरेस्ट कालोनी में डिप्टी रेंजर भारत सलाम के घर में 7 नकाबपोश लुटरों ने उनके घर का दरवाजा खुलवाकर डकैती को अंजाम दिया था. डकैतों ने तलवार की नोंक पर आलमारी खोलकर नगदी और सोने के जेवर और मोबाइल लूटकर फरार हो गये.

कांकेर में लाखों की डकैती का खुलासा


कांकेर पुलिस की विशेष टीम को मिली कामयाबी : कांकेर पुलिस ने डकैतों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम तैयार की थी. जो परलकोट क्षेत्र में लूट, डकैती, हत्या जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देने वालों और सजा काटकर क्षेत्र में रह रहे लोगों पर नजर रखे हुए थे. पुलिस को सूचना मिली कि डकैती के प्रकरण में जेल जा चुका कालू उर्फ अनादि द्वारा दो तीन दिन से दारू मुर्गा की पार्टी कर रहा है. जिसके बाद पखांजूर पुलिस की टीम एक्शन में आई. पुलिस ने तत्काल पूर्व सजायाबी कालू उर्फ अनादि को पकड़कर पूछताछ की. जिस पर आरोपी कालू उर्फ अनादि द्वारा स्वीकार डकैती करना स्वीकार किया गया. उसने बताया कि पीवी 42 रहवासी समीर बैरागी, जो पूर्व में हत्या जैसे गंभीर अपराध में 05 साल सजा काट चुका है, वही मुख्य सरगना है. जो अपने दुर्ग के 04 साथी को लाकर डकैत की घटना को अंजाम दिया था. कापसी फॉरेस्ट कॉलोनी के एक घर में नकाब की आड़ में तलवार लेकर भारत सलाम के मकान को खुलवाया और आलमारी में रखे रुपये और 04 सोने के कंगन तथा मोबाइल को 06 लोग लूट कर भाग गये थे.


यह भी पढ़ें: कांकेर में ठेकेदारों पर कलेक्टर सख्त, काम पूरा नहीं करने पर होगी कार्रवाई


नक्सल क्षेत्र में छुप गया था लूट का सरगना: आरोपियों ने डकैती को अंजाम देने के बाद लूटे गये रकम का बंटवारा किया. पुलिस ने मुख्य सरगना को घोर नक्सल क्षेत्र गढ़चिरौली महाराष्ट्र के अंदरूनी गांव से गिरफ्तार किया है.

डिप्टी रेंजर का ड्राइवर भी डकैती में शामिल: पुलिस ने नारायण दास से पूछताछ करने पर बताया कि "फॉरेस्ट कालोनी का रहने वाला प्रभास महलदार, जो डिप्टी रेंजर का वाहन चलाता है, उसने डकैतों को सूचना दिया था. उनके कॉलोनी में रहने वाले भारत सलाम के घर के पूजा रूम में पैसे सोने चांदी रखे होने की सूचना पर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया.

सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में : कांकेर पुलिस, सायबर टीम, कांकेर और स्थानीय मुखबिर के माध्यम से पखांजूर पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है. पखांजूर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 06 लुटरों को योजना बनाने में और 02 व्यक्तियों को डकैती में सहयोग कर षंडयंत्र करने के आरोप में जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.