कांकेर: कांकेर शहरवासियों को अब गड्ढे और धूल से निजात मिलने वाली है. कांकेर शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए 3.60 किमी के लिए 3200 करोड़ रुपये की शासन से मंजूरी मिल चुकी है. कांकेर शहर से मध्य गुजरने वाली नेशनल हाइवे 30 मार्ग काफी संकरा तो है ही इस मार्ग पर अंधे मोड़ भी हैं. जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. सड़क चौड़ी होने से न सिर्फ हादसे कम होंगे, बल्कि जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कॉक्स सैकी वायरस का प्रकोप, बिलासपुर में कई बच्चे बीमार
ये सड़कें होगी चौड़ी: कांकेर नगर के सेंट माइकल स्कूल गोविन्दपुर कांकेर से ऊपर, नीचे रोड माहुरबंदपारा तक और दूध नदी से ज्ञानी ढाबा तक फोरलेन रोड बीच में डिवाइडर सहित निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. इन सड़कों का भूमिपूजन संसदीय सचिव और विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी ने किया. विधायक ने कहा कि इस कार्य की प्रगति के लिए विद्युत सिफ्टिंग कार्य, पाइप लाइन सिफ्टिंग कार्य, वृक्ष की कटाई के लिए विभाग द्वारा राशि जारी कर दिया गया है. वृक्षों की कटाई का कार्य चल रहा है. पाइप लाइन सिफ्टिंग और विद्युत सिफ्टिंग का कार्य किया जायेगा. इसके लिए वन विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग की टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है.
कांकेर शहर की सड़क: कांकेर जिले के कई नगर ऐसे हैं, जहां सड़कें काफी चौड़ी हैं, जिसके चलते शहर सुंदर नजर आता है, लेकिन कांकेर शहर की सड़कों का चौड़ीकरण का कार्य लंबे समय से अटका हुआ था. वहीं अब शहरवासियों का यह सपना साकार हो सकेगा. वर्तमान में मुख्य डामरीकृत सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है, जो दोनों ओर के फूटपाथ के साथ लगभग 12 मीटर है. चौड़ीकरण में डिवाइडर के दोनों ओर 7-7 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा और फूटपाथ के साथ सड़क की चौड़ाई 20 से 22 मीटर तक होगी.