ETV Bharat / state

कांकेर: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर राजस्व पटवारी संघ, सरकारी काम होंगे प्रभावित

कांकेर में पटवारी संघ की 9 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होने पर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से खरीदी और राजस्व संबंधी कार्य प्रभावित हुआ. पटवारी संघ ने 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक काली पट्टी लगाकर शासन-प्रशासन का विरोध किया था. अब वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

revenue-patwari-union-on-indefinite-strike-against-government-in-kanker
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर राजस्व पटवारी संघ
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 4:58 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 11:00 AM IST

कांकेर: छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर पटवारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे पहले पटवारी संघ ने 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक काली पट्टी लगाकर शासन-प्रशासन का विरोध किया था. पटवारी संघ की 9 सूत्रीय मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 14 दिसंबर से पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर राजस्व पटवारी संघ

पढ़ें: सूरजपुर: पटवारी संघ का हल्ला बोल, वेतन विसंगति दूर करने और पदोन्नति की मांग

पटवारियों को लैपटॉप मुहैया कराने की मांग

पटवारियों का कहना है कि उनका काम पूरी तरह से आधुनिक हो चुका है. ऐसे में ना तो पटवारियों के पास लैपटॉप की सुविधा है और ना ही इंटरनेट की सुविधा है. पटवारियों के वेतन में विसंगति है. वहीं पदोन्नति में भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

ये है पटवारियों की प्रमुख मांगें

  • जमीन की समस्या दूर कर और संसाधन मुहैया कराए जाएं
  • वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति
  • विभागीय जांच पूरी नहीं होने तक FIR पर रोक
  • फिक्स टीए 1000 रुपये प्रतिमाह
  • स्टेशनरी भत्ता और कार्यालय के किराया राशि का भुगतान
  • नक्सली क्षेत्र में नक्सल भत्ता दिया जाए
  • मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त
  • अतिरिक्त प्रभार पर 50 प्रतिशत राशि भत्ता
  • वेतन विसंगति दूर की जाए.

कांकेर: छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के आह्वान पर पटवारी अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इससे पहले पटवारी संघ ने 1 दिसंबर से 13 दिसंबर तक काली पट्टी लगाकर शासन-प्रशासन का विरोध किया था. पटवारी संघ की 9 सूत्रीय मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. 14 दिसंबर से पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. पटवारी संघ ने मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर राजस्व पटवारी संघ

पढ़ें: सूरजपुर: पटवारी संघ का हल्ला बोल, वेतन विसंगति दूर करने और पदोन्नति की मांग

पटवारियों को लैपटॉप मुहैया कराने की मांग

पटवारियों का कहना है कि उनका काम पूरी तरह से आधुनिक हो चुका है. ऐसे में ना तो पटवारियों के पास लैपटॉप की सुविधा है और ना ही इंटरनेट की सुविधा है. पटवारियों के वेतन में विसंगति है. वहीं पदोन्नति में भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

ये है पटवारियों की प्रमुख मांगें

  • जमीन की समस्या दूर कर और संसाधन मुहैया कराए जाएं
  • वरिष्ठता के आधार पर राजस्व निरीक्षक पद पर पदोन्नति
  • विभागीय जांच पूरी नहीं होने तक FIR पर रोक
  • फिक्स टीए 1000 रुपये प्रतिमाह
  • स्टेशनरी भत्ता और कार्यालय के किराया राशि का भुगतान
  • नक्सली क्षेत्र में नक्सल भत्ता दिया जाए
  • मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त
  • अतिरिक्त प्रभार पर 50 प्रतिशत राशि भत्ता
  • वेतन विसंगति दूर की जाए.
Last Updated : Dec 15, 2020, 11:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.