कांकेर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 जनवरी को नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के शपथ ग्रहण कार्य्रकम में शामिल होने कांकेर आ रहे हैं. इस दौरान अस्पताल समेत शहर की विभन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाने की बात राजेश तिवारी ने कही है. सीएम बघेल से पहले उनके ससंदीय सलाहकार राजेश तिवारी और विधायक शिशुपाल शोरी ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की कमियों का जायजा लिया.
जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बाद भी सुविधा के नाम पर यहां कुछ भी नहीं है. सालों पहले खोला गया आईसीयू वार्ड भी बंद पड़ा है. लाखों की मशीने धूल खा रही हैं. इस मामले के गंभीरता से लेते हुए सीएम के संसदीय सलाहाकर राजेश तिवारी ने जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार की बात कही है.
जिला प्रशासन भी रहा मौजूद
जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के.एल. चौहान, जिला पंचायत सीईओ संजय कन्नौजे समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.