ETV Bharat / state

नूपुर शर्मा के बयान पर कांकेर की सड़कों पर संग्राम !

नूपुर शर्मा के खिलाफ चौतरफा विरोध की आवाज बुलंद होती (Protests on roads of Kanker on Nupur Sharma statement) जा रही है. कांकेर की सड़कों पर भी नुपूर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. यहां जुमे की नमाज के बाद लोग सड़क (Protest against Nupur Sharma in Kanker) पर उतर आए और नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे.

Protests on roads of Kanker on Nupur Sharma statement
नूपुर शर्मा के खिलाफ चौतरफा विरोध
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 6:18 PM IST

कांकेर: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम (Protests on roads of Kanker on Nupur Sharma statement) नहीं ले रही हैं. पैगंबर मोहम्मद पर उनके विवादास्पद बयान के बाद से बवाल बढ़ता ही जा रहा है.आज कांकेर जिला मुख्यालय के मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर विरोध जताया और प्रशासन को (Protest against Nupur Sharma in Kanker) ज्ञापन सौंपा.

सड़कों पर हुआ संग्राम: कांकेर की सड़कों पर लगातार लोगों की भीड़ जुट गई. लोग मस्जिद से निकलकर कलेक्ट्रेट की ओर जा रहे थे. तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. नूपुर शर्मा के खिलाफ कांकेर की सड़कों पर बैनर और पोस्टर लगाए गए थे. यहां मुस्लिम समुदाय नूपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला है. मुख्य सड़कों पर बैरिकेटिंग कर दी गई है. पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.

नूपुर शर्मा के खिलाफ चौतरफा विरोध

ये भी पढ़ें: भड़काऊ बयान मामले में नूपुर के बाद ओवैसी और यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज



क्या है पूरा मामला: एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान और नवीन जिंदल द्वारा डिलीट की गईं ट्वीट्स के बाद ट्विटर पर विवाद बढ़ गया था. भाजपा द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद नूपुर ने अपना विवादित बयान वापस लिया था. उन्होंने दावा किया था कि भगवान शिव के लगातार मजाक उड़ाए जाने और उनका अपमान होता देख उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी थी. नुपुर ने कहा था कि अगर उनके बयान से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हों तो वह क्षमा मांगती हैं.

कांकेर: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम (Protests on roads of Kanker on Nupur Sharma statement) नहीं ले रही हैं. पैगंबर मोहम्मद पर उनके विवादास्पद बयान के बाद से बवाल बढ़ता ही जा रहा है.आज कांकेर जिला मुख्यालय के मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद नूपुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर विरोध जताया और प्रशासन को (Protest against Nupur Sharma in Kanker) ज्ञापन सौंपा.

सड़कों पर हुआ संग्राम: कांकेर की सड़कों पर लगातार लोगों की भीड़ जुट गई. लोग मस्जिद से निकलकर कलेक्ट्रेट की ओर जा रहे थे. तभी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. नूपुर शर्मा के खिलाफ कांकेर की सड़कों पर बैनर और पोस्टर लगाए गए थे. यहां मुस्लिम समुदाय नूपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है. विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला है. मुख्य सड़कों पर बैरिकेटिंग कर दी गई है. पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.

नूपुर शर्मा के खिलाफ चौतरफा विरोध

ये भी पढ़ें: भड़काऊ बयान मामले में नूपुर के बाद ओवैसी और यति नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज



क्या है पूरा मामला: एक टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान और नवीन जिंदल द्वारा डिलीट की गईं ट्वीट्स के बाद ट्विटर पर विवाद बढ़ गया था. भाजपा द्वारा एक्शन लिए जाने के बाद नूपुर ने अपना विवादित बयान वापस लिया था. उन्होंने दावा किया था कि भगवान शिव के लगातार मजाक उड़ाए जाने और उनका अपमान होता देख उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी थी. नुपुर ने कहा था कि अगर उनके बयान से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हों तो वह क्षमा मांगती हैं.

Last Updated : Jun 10, 2022, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.