कांकेर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कांकेर में आयोजित पंचायती राज महासम्मेलन में पर शामिल हुई. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए भूपेश सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की तारीफ की. उन्होंने बताया कि किस तरह भूपेश सरकार इंदिरा गांधी द्वारा किये वादे को पूरा कर रही है.
कांग्रेस की सरकार पर जनता को भरोसा: प्रियंका गांधी ने कहा, आज अगर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार पर आपको भरोसा है, तो ये इस वजह से हैं कि छत्तीसगढ़ की जो कांग्रेस की सरकार है, वो कांग्रेस की एक बहुत पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रही है. मेरे परिवार का आपके साथ बहुत पुराना रिश्ता है. पं जवाहर लाल नेहरू जी यहां स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आए थे. आपको पता नहीं होगा शायद कि जब मेरी दादी इंदिरा जा यहां आई थीं, तब स्वामी आत्मानंनद जी से उन्होंने कहा था कि हम यहां का विकास कराएंगे, यहां के बच्चों को शिक्षित कराएंगे. तो आप इस बात का मिसाल हैं कि कांग्रेस पार्टी के पुरानी परंपरा को कायम रखने का काम हमारी सरकार कर रही है. इंदिरा जी ने उस समय कहा था और वो काम आज भूपेश बघेल जी कर रहे हैं. स्वामी आत्मानंनद जी के नाम से जिले जिले में नए विद्यालय खोले हैं.
-
छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लेकर विशाल जनसभा को संबोधित किया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं। कांग्रेस ने पंचायती राज लागू करके जनता के हाथ में सत्ता सौंपी थी। आज छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को और मजबूत… pic.twitter.com/1tznZaFXpB
">छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लेकर विशाल जनसभा को संबोधित किया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2023
हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं। कांग्रेस ने पंचायती राज लागू करके जनता के हाथ में सत्ता सौंपी थी। आज छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को और मजबूत… pic.twitter.com/1tznZaFXpBछत्तीसगढ़ के कांकेर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लेकर विशाल जनसभा को संबोधित किया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2023
हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं। कांग्रेस ने पंचायती राज लागू करके जनता के हाथ में सत्ता सौंपी थी। आज छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को और मजबूत… pic.twitter.com/1tznZaFXpB
छत्तीसगढ़ के बच्चों की कामयाबी पर गर्व: प्रियंका गांधी ने कहा, "यहां लगे स्टॉल में गई, तो मैं कुछ बच्चों से मिली. कितना गर्व होता है, मुझे गर्व होता है. तो आपको तो और भी गर्व होता होगा. यहां के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं. किसी ने नीट की परीक्षा पास की है, किसी ने जेईई की परीक्षा पास की है. तो आपको कितना गर्व होगी कि आज आपके प्रदेश में जो सरकार है, वह आपको आगे बढ़ाने का काम कर रही है."
आत्मानंद स्कूल योजना की क्यों है चर्चा? : भूपेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए नई योजना लेकर आई थी. जिसका नाम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल रखा गया. कमजोर वर्ग के बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की पहल सरकार ने की है. जिसके तहत शैक्षणिक सत्र 2019-20 से अब तक प्रदेश के कई जिलों में राज्य शासन की ओर से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की गई है. इन इंग्लिश मीडियम स्कूलें पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिसके अंतर्गत आधुनिक क्लासरूम, लैब, कम्प्यूटर आदि सारी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है.