ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi On Swami Atmanand School: प्रियंका गांधी ने की आत्मानंद स्कूलों की तारीफ, कहा- इंदिरा जी ने उस समय कहा था और वो काम आज भूपेश बघेल कर रहे" - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi On Swami Atmanand School कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कांकेर दौरे पर रहीं. कांकेर में आयोजित पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी शामिल हुई. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित किया. प्रियंका ने भूपेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की तारीफ की. खासकर आत्मानंद स्कूलों से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों मिल रहे लाभ का उन्होंने जिक्र किया.

Priyanka Gandhi On Swami Atmanand School
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 5:33 PM IST

प्रियंका गांधी ने आत्मानंद स्कूल योजना की तारीफ की

कांकेर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कांकेर में आयोजित पंचायती राज महासम्मेलन में पर शामिल हुई. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए भूपेश सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की तारीफ की. उन्होंने बताया कि किस तरह भूपेश सरकार इंदिरा गांधी द्वारा किये वादे को पूरा कर रही है.

कांग्रेस की सरकार पर जनता को भरोसा: प्रियंका गांधी ने कहा, आज अगर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार पर आपको भरोसा है, तो ये इस वजह से हैं कि छत्तीसगढ़ की जो कांग्रेस की सरकार है, वो कांग्रेस की एक बहुत पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रही है. मेरे परिवार का आपके साथ बहुत पुराना रिश्ता है. पं जवाहर लाल नेहरू जी यहां स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आए थे. आपको पता नहीं होगा शायद कि जब मेरी दादी इंदिरा जा यहां आई थीं, तब स्वामी आत्मानंनद जी से उन्होंने कहा था कि हम यहां का विकास कराएंगे, यहां के बच्चों को शिक्षित कराएंगे. तो आप इस बात का मिसाल हैं कि कांग्रेस पार्टी के पुरानी परंपरा को कायम रखने का काम हमारी सरकार कर रही है. इंदिरा जी ने उस समय कहा था और वो काम आज भूपेश बघेल जी कर रहे हैं. स्वामी आत्मानंनद जी के नाम से जिले जिले में नए विद्यालय खोले हैं.

  • छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लेकर विशाल जनसभा को संबोधित किया।

    हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं। कांग्रेस ने पंचायती राज लागू करके जनता के हाथ में सत्ता सौंपी थी। आज छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को और मजबूत… pic.twitter.com/1tznZaFXpB

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के बच्चों की कामयाबी पर गर्व: प्रियंका गांधी ने कहा, "यहां लगे स्टॉल में गई, तो मैं कुछ बच्चों से मिली. कितना गर्व होता है, मुझे गर्व होता है. तो आपको तो और भी गर्व होता होगा. यहां के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं. किसी ने नीट की परीक्षा पास की है, किसी ने जेईई की परीक्षा पास की है. तो आपको कितना गर्व होगी कि आज आपके प्रदेश में जो सरकार है, वह आपको आगे बढ़ाने का काम कर रही है."

Priyanka Gandhi Attack On Modi: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी की गारंटी खोखली
Priyanka Gandhi On Caste Census: कांकेर में प्रियंका गांधी का ऐलान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दोबारा बनी तो होगी जाति जनगणना, मोदी राज में टैक्स बढ़ा
Priyanka Gandhi Visit To Chhattisgarh: कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी, कहा- छत्तीसगढ़ के हर गांव गली में हो रहा विकास

आत्मानंद स्कूल योजना की क्यों है चर्चा? : भूपेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए नई योजना लेकर आई थी. जिसका नाम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल रखा गया. कमजोर वर्ग के बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की पहल सरकार ने की है. जिसके तहत शैक्षणिक सत्र 2019-20 से अब तक प्रदेश के कई जिलों में राज्य शासन की ओर से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की गई है. इन इंग्लिश मीडियम स्कूलें पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिसके अंतर्गत आधुनिक क्लासरूम, लैब, कम्प्यूटर आदि सारी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है.

प्रियंका गांधी ने आत्मानंद स्कूल योजना की तारीफ की

कांकेर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कांकेर में आयोजित पंचायती राज महासम्मेलन में पर शामिल हुई. इस दौरान प्रियंका गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए भूपेश सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की तारीफ की. उन्होंने बताया कि किस तरह भूपेश सरकार इंदिरा गांधी द्वारा किये वादे को पूरा कर रही है.

कांग्रेस की सरकार पर जनता को भरोसा: प्रियंका गांधी ने कहा, आज अगर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार पर आपको भरोसा है, तो ये इस वजह से हैं कि छत्तीसगढ़ की जो कांग्रेस की सरकार है, वो कांग्रेस की एक बहुत पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रही है. मेरे परिवार का आपके साथ बहुत पुराना रिश्ता है. पं जवाहर लाल नेहरू जी यहां स्वतंत्रता संग्राम के दौरान आए थे. आपको पता नहीं होगा शायद कि जब मेरी दादी इंदिरा जा यहां आई थीं, तब स्वामी आत्मानंनद जी से उन्होंने कहा था कि हम यहां का विकास कराएंगे, यहां के बच्चों को शिक्षित कराएंगे. तो आप इस बात का मिसाल हैं कि कांग्रेस पार्टी के पुरानी परंपरा को कायम रखने का काम हमारी सरकार कर रही है. इंदिरा जी ने उस समय कहा था और वो काम आज भूपेश बघेल जी कर रहे हैं. स्वामी आत्मानंनद जी के नाम से जिले जिले में नए विद्यालय खोले हैं.

  • छत्तीसगढ़ के कांकेर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में हिस्सा लेकर विशाल जनसभा को संबोधित किया।

    हमारी पंचायतें और नगरीय निकाय विकास के मूल स्तंभ हैं। कांग्रेस ने पंचायती राज लागू करके जनता के हाथ में सत्ता सौंपी थी। आज छत्तीसगढ़ सरकार ने पंचायतों को और मजबूत… pic.twitter.com/1tznZaFXpB

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छत्तीसगढ़ के बच्चों की कामयाबी पर गर्व: प्रियंका गांधी ने कहा, "यहां लगे स्टॉल में गई, तो मैं कुछ बच्चों से मिली. कितना गर्व होता है, मुझे गर्व होता है. तो आपको तो और भी गर्व होता होगा. यहां के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं. किसी ने नीट की परीक्षा पास की है, किसी ने जेईई की परीक्षा पास की है. तो आपको कितना गर्व होगी कि आज आपके प्रदेश में जो सरकार है, वह आपको आगे बढ़ाने का काम कर रही है."

Priyanka Gandhi Attack On Modi: प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी की गारंटी खोखली
Priyanka Gandhi On Caste Census: कांकेर में प्रियंका गांधी का ऐलान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार दोबारा बनी तो होगी जाति जनगणना, मोदी राज में टैक्स बढ़ा
Priyanka Gandhi Visit To Chhattisgarh: कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में प्रियंका गांधी, कहा- छत्तीसगढ़ के हर गांव गली में हो रहा विकास

आत्मानंद स्कूल योजना की क्यों है चर्चा? : भूपेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए नई योजना लेकर आई थी. जिसका नाम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल रखा गया. कमजोर वर्ग के बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की पहल सरकार ने की है. जिसके तहत शैक्षणिक सत्र 2019-20 से अब तक प्रदेश के कई जिलों में राज्य शासन की ओर से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की गई है. इन इंग्लिश मीडियम स्कूलें पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस है. जिसके अंतर्गत आधुनिक क्लासरूम, लैब, कम्प्यूटर आदि सारी सुविधाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.