कांकेर: भानुप्रतापपुर के संत जोसफ स्कूल पर अभिभावकों ने 'भारत माता की जय' बोलने पर पाबंदी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. छात्रों और उनके परिजनों का आरोप है कि प्रिंसिपल ने स्कूल में 'भारत माता की जय' बोलने पर रोक लगा दिया है, जिसकी जानकारी मिलते ही छात्रों के परिजन स्कूल पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
छात्रों और उनके परिजनों का हंगामा बढ़ते देख मामले की जानकारी तहसीलदार और बीईओ की दी गई, जिसके बाद जिले के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पालक और एक संगठन के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे, तो स्कूल के प्राचार्य ने ऐसे किसी भी प्रतिबंध से इंकार कर दिया और पालकों के सामने ही बच्चो से 'भारत माता की जय' के नारे लगवाए गए.
प्राचार्य ने आरोपों से किया इनकार
सोशल मीडिया के जरिए ये बात शहर में फैल गई. प्राचार्य ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि उन्होंने 'भारत माता की जय' बोलने पर प्रतिबंध लगाया है. प्रिंसिपल ने इस दौरान प्रार्थना के बाद बच्चों से 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे भी लगवाए.
प्रशासन भी पहुंचा मौके पर
स्कूल में पालकों और हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के पहुंचने की खबर मिलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया और तत्काल तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया था. बता दें कि स्कूल के बच्चों के जरिये ये खबर बाहर आई थी कि लगभग 15 दिन पहले स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल के अंदर से 'भारत माता की जय' बोलने पर प्रतिबंध लगाया है.
पहले कहा मना नहीं किया, फिर कहा- गलती हुई तो क्षमा करें
मामले में स्कूल के प्राचार्य खुद फंसते नजर आ रहे हैं. तहसीलदार आनंदराम नेताम ने कहा कि स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि उनके द्वारा ऐसा कोई आदेश तो नहीं दिया गया है, लेकिन अगर कहीं गलती हुई है, तो वो इसके लिए क्षमा चाहते हैं.