ETV Bharat / state

कांकेर : कृषि उपज मंडी हो गई जर्जर, अन्नदाता कैसे बेचेंगे अपनी फसल - पंखाजूर कृषि उपज मंडी

पंखाजूर कृषि उपज मंडी की जर्जर हालत की वजह से किसान फसल लेकर मंडी नहीं पहुंच रहे है. मंडी में फसलों की बिक्री शुरू हो चुकी है.

agricultural produce market
कृषि उपज मंडी
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 3:27 PM IST

कांकेर : पंखाजूर कृषि उपज मंडी में अनाज की खदीदारी शुरू हुई. इस दौरान मंडी में अव्यवस्थाएं पाई गई हैं. मंडी में बने भवन जर्जर हो रहे हैं. इसकी वजह से किसान अपनी फसलें रखने में कतरा रहे हैं.

कृषि उपज मंडी

पंखाजूर में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त मंडी का निर्माण किया गया था. लेकिन कुछ ही वर्षों में मंडी की हालात ऐसी हो चुकी है कि किसान यहां अपनी फसलें स्टोर करने से बच रहे हैं. मंडी में बने शेड जर्जर हो चुके हैं, किसानों के लिए बनाई गई कैंटीन, कार्यालय, दुकान सभी बेहाल हैं. खंडहर हो चुकी मंडी अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है. कई वर्षो से इस मंडी में मेंटनेस का काम नहीं किया गया है.

नहीं पहुंचे किसान

मंडी सचिव ने इन अव्यवस्थाओं से साफ इंकार करते हुए कहा कि 'मंडी में किसानों और व्यापारियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं'. मंडी में खरीदी का पहला दिन होने की वजह से किसान यहां नहीं पहुंचे है. बता दें कि मंडी में बोली के जरीए उपजों की बिक्री होगी और अनाज बिक्री की जानकारी किसानों को संघ के माध्यम से दिया जाएगा.

कांकेर : पंखाजूर कृषि उपज मंडी में अनाज की खदीदारी शुरू हुई. इस दौरान मंडी में अव्यवस्थाएं पाई गई हैं. मंडी में बने भवन जर्जर हो रहे हैं. इसकी वजह से किसान अपनी फसलें रखने में कतरा रहे हैं.

कृषि उपज मंडी

पंखाजूर में लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त मंडी का निर्माण किया गया था. लेकिन कुछ ही वर्षों में मंडी की हालात ऐसी हो चुकी है कि किसान यहां अपनी फसलें स्टोर करने से बच रहे हैं. मंडी में बने शेड जर्जर हो चुके हैं, किसानों के लिए बनाई गई कैंटीन, कार्यालय, दुकान सभी बेहाल हैं. खंडहर हो चुकी मंडी अब असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गई है. कई वर्षो से इस मंडी में मेंटनेस का काम नहीं किया गया है.

नहीं पहुंचे किसान

मंडी सचिव ने इन अव्यवस्थाओं से साफ इंकार करते हुए कहा कि 'मंडी में किसानों और व्यापारियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं'. मंडी में खरीदी का पहला दिन होने की वजह से किसान यहां नहीं पहुंचे है. बता दें कि मंडी में बोली के जरीए उपजों की बिक्री होगी और अनाज बिक्री की जानकारी किसानों को संघ के माध्यम से दिया जाएगा.

Intro:ऐंकर - अव्यवस्थाओं के साथ आज शुरू हुआ पखांजुर कृषि उपज मंडी में किसानों की फसलों की खरीदारी।मंडी समिति द्वारा आज किसानों के मेहनत की उपज खरीदी के लिए किसानों एवं व्यापारियों को अपील किया गया था कि आज दिनांक से पखांजुर कृषि उपज मंडी में खरीदी किया जा रहा है।मगर प्रचार प्रसार में कमी एवं मंडी में बने सभी सर्वसुविधाओं से बनी मंडी में अव्यवस्थाओ के चलते किसान आज पखांजुर कृषि उपज मंडी में अपना मेहनत की फसल बिक्री के लिए नहीं पहुचे।Body:आपको बतादे की पखांजुर कृषि उपज मंडी लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त मंडी निर्माण कार्य वर्ष 2013 में उदघाटन किया गया था।अंतागढ़ विधानसभा के तत्कालीन विधायक एव बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बिक्रम सिंह उसेंडी द्वारा पखांजुर कृषि उपज मंडी का उदघाटन किया गया था।मगर मंडी समिति द्वारा किसानों की वेश कीमती फसलों को मंडी समिति खरीदने में असमर्थ रहा।पखांजुर कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए कैंटीन किसान प्रशिक्षण केंद्र शौचालय तथा बिश्राम गृह से लेकर बैंक एक पोस्ट से संबंधित सुबिधा के लिए कार्यालय बनाया गया था एवं व्यापारियों के लिए दुकान खोलने के लिए की कमरे बनाए गए थे जो कि आज जर्जर हालत में पड़े हुए हैं।एवं सभी जगह पर शराबियों की अड्डा बन गया है जहाँ तक शराब की बोतलें डिस्पजल गिलास एवं टूटू हुई बोतल की काच फेके पड़े हैं पानी टंकी के भीतर भी शराब की बोतलें पड़े हुए हैं।

पखांजुर कृषि उपज मंडी के सचिव द्वारा खरीदी के लिए प्रयास तो किया गया मगर सारा सुबिधाओ को दरकिनार कर दिया गया है मंडी में शौचालय में गंधेगी पसरा हुआ है एवं कैंटीन,विश्राम गृह तथा व्यापारियों की दुकानों पर गंधेगी को साफ एवं सभी सुविधाओं की कोई मेनेटनेस कार्य नहीं किया गया है सर्वसुविधायुक्त पखांजुर कृषि उपज मंडी आज भी खंडहर परिस्थितियों में पड़े हुए हैं ऐसे में किसानों की मन में संकोच होता होगा कि इस दूर व्यवस्थाओ के बीच मंडी में क्या अनाजो की बिक्री हो सकेगी यही बात व्यापारियों के मन में उठी हुई है कि मंडी में दुकान एवं खरीदी की गई अनाजो को कहा स्टॉक किया जाएगा।

बही मंडी सचिव मंडी में अव्यवस्थाओ से साफ इंकार करते हुए कहा कि मंडी में किसानों एवं व्यापारियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध किया गया है मगर जमीनी हकीकत कुछ ओर बयान कर रहे हैं आज मंडी में खरीदी शुरुआती के दिन ही किसान अपने उपज मंडी में बिक्री करने नहीं आया इस बात पर मंडी सचिव ने बताया कुछ किसान धान ले कर मंडी में आ रहे हैं किसानों की धान एवं सभी फसलों को मंडी में सुरक्षित रखा जाएगा एवं कल सुबह बोली के माध्यम से किसानो की अनाज बिक्री किया जाएगा।अव देखने वाली बात ये होगी कि किसानों की वेश कीमती अनाजों को पखांजुर कृषि उपज मंडी द्वारा कबतक व्यापारियों को बेचा जाता हैं।तथा किसानों एवं व्यापारियों के सुविधाओं के लिए बनाए गए निर्माण भवनों को कबतक मेनेटनेस कर सुचारू रूप से चालू किया जायेगा।Conclusion:बही किसान संघ के नेता ने बताया की परलकोट के किसानों में मंडी में अनाज बिक्री करने को लेकर जागरूकता की कमी एवं मंडी प्रशासन द्वारा किया गया प्रचार प्रसार के कमी के चलते आज किसान अपनी अनाज बेचने मंडी में नहीं पहुचे हैं हालांकि कुछ किसान अनाज लेकर मंडी पहुच रहे हैं कल उनकी अनाज मंडी में बोली के माध्यम से बिक्री होगी एवं किसान संघ द्वारा भी किसानों को मंडी द्वारा अनाज बिक्री करने की सलाह एवं लाभ की जानकारी दीया जायेगा।

बाइट 01 - राम गोपाल सुनहरे(कनिष्ठ सचिव)सफेद शार्ट कुर्सी पर बैठे हैं

बाइट 02 - पवित्र घोष(परलकोट किसान संघ मुख्य संचालक)सफेद टीशर्ट चश्मा बाला

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजुर 7587849010,6266609661
Last Updated : Nov 26, 2019, 3:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.