ETV Bharat / state

कांकेर: जवानों ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त, ETV भारत ने दिखाई थी खबर - करमरी गांव में नक्सलियों की दहशत

कांकेर में पुलिस जवानों ने दो नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है. नक्सली मुठभेड़ में मारे गए साथियों के याद में बनवाया था. ETV भारत ने ये खबर आप तक पहुंचाई थी.

Police demolished the Naxalite memorial in Kanker
नक्सली स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Feb 13, 2020, 10:13 PM IST

कांकेर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. 15 साल से करमरी गांव के लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने 30 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को सुरक्षाबल के जवानों ने ध्वस्त कर दिया है.

बता दें कि, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और डीआरजी के जवानों ने करमरी गांव में नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.

दरअसल 6 फरवरी को ETV भारत ने करमरी गांव के बीच बने स्मारक को लेकर खबर चलाई थी, जिसके बाद डीआरजी की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी. इसी दौरान डीआरजी के जवानों ने करमरी गांव में 15 साल से स्थापित नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया.

जवानों ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक ध्वस्त

बता दें कि करमरी गांव के बीचो-बीच नक्सलियों ने 30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक बना रखा था, जिससे करमरी गांव में नक्सलियों की दहशत बनी रहती थी. कई वर्षों से इस इलाके में सर्चिंग टीम तक नहीं पहुंची थी लेकिन गुरुवार को जवानों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं.

Police demolished the Naxalite memorial in Kanker
नक्सली स्मारक

बूढ़ाखुसराई में भी ध्वस्त किया गया स्मारक
इसके अलावा डीआरजी के जवानों ने बूढ़ाखुसराई में भी 35 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक ध्वस्त किया है. बता दें कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों की याद में नक्सलियों ने इस स्मारक को बनाया था.

Police demolished the Naxalite memorial in Kanker
नक्सली स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त

कांकेर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. 15 साल से करमरी गांव के लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने 30 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को सुरक्षाबल के जवानों ने ध्वस्त कर दिया है.

बता दें कि, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और डीआरजी के जवानों ने करमरी गांव में नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.

दरअसल 6 फरवरी को ETV भारत ने करमरी गांव के बीच बने स्मारक को लेकर खबर चलाई थी, जिसके बाद डीआरजी की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी. इसी दौरान डीआरजी के जवानों ने करमरी गांव में 15 साल से स्थापित नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया.

जवानों ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक ध्वस्त

बता दें कि करमरी गांव के बीचो-बीच नक्सलियों ने 30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक बना रखा था, जिससे करमरी गांव में नक्सलियों की दहशत बनी रहती थी. कई वर्षों से इस इलाके में सर्चिंग टीम तक नहीं पहुंची थी लेकिन गुरुवार को जवानों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं.

Police demolished the Naxalite memorial in Kanker
नक्सली स्मारक

बूढ़ाखुसराई में भी ध्वस्त किया गया स्मारक
इसके अलावा डीआरजी के जवानों ने बूढ़ाखुसराई में भी 35 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक ध्वस्त किया है. बता दें कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों की याद में नक्सलियों ने इस स्मारक को बनाया था.

Police demolished the Naxalite memorial in Kanker
नक्सली स्मारक को जवानों ने किया ध्वस्त
Last Updated : Feb 13, 2020, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.