कांकेर: ETV भारत की खबर का असर हुआ है. 15 साल से करमरी गांव के लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने 30 फीट ऊंचे नक्सली स्मारक को सुरक्षाबल के जवानों ने ध्वस्त कर दिया है.
बता दें कि, ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और डीआरजी के जवानों ने करमरी गांव में नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया है.
दरअसल 6 फरवरी को ETV भारत ने करमरी गांव के बीच बने स्मारक को लेकर खबर चलाई थी, जिसके बाद डीआरजी की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी. इसी दौरान डीआरजी के जवानों ने करमरी गांव में 15 साल से स्थापित नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया.
30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक ध्वस्त
बता दें कि करमरी गांव के बीचो-बीच नक्सलियों ने 30 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक बना रखा था, जिससे करमरी गांव में नक्सलियों की दहशत बनी रहती थी. कई वर्षों से इस इलाके में सर्चिंग टीम तक नहीं पहुंची थी लेकिन गुरुवार को जवानों ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण खुश नजर आ रहे हैं.
बूढ़ाखुसराई में भी ध्वस्त किया गया स्मारक
इसके अलावा डीआरजी के जवानों ने बूढ़ाखुसराई में भी 35 फीट ऊंचा नक्सली स्मारक ध्वस्त किया है. बता दें कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों की याद में नक्सलियों ने इस स्मारक को बनाया था.