ETV Bharat / state

शराब की वजह से बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - कांकेर क्राइम न्युज

कांकेर शहर से सटे ग्राम ढेलकाबोड में पूर्व महिला सरपंच (Former lady sarpanch) की घर में खून से लथपथ लाश मिली थी. दो दिन बाद कांकेर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्यारा बेटा गिरफ्तार
हत्यारा बेटा गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 10:10 PM IST

कांकेर: शहर से सटे ग्राम ढेलकाबोड में पूर्व महिला सरपंच (Former lady sarpanch) की घर में खून से लथपथ लाश मिली थी.. घटना के बाद से महिला का बड़ा बेटा फरार (son absconding) था. पुलिस ने सोमवार को कांकेर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला का बड़ा बेटा ही आरोपी निकला.

आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मारपीट का वीडियो वायरल करने वालों की खैर नहीं, पुलिस IT एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

शराब बनी मौत की वजह

मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर का काम करने वाला युवक विनोद शोरी पिछले एक साल से बेरोजगार होकर घूम रहा था. वह अपनी शादी के लिए तैयारी कर रहा था. बीते शनिवार की रात को अपनी मां के शराब पीकर आने से परेशान होकर मना करने लगा तो मां ने उसे कहा कि तू भी तो बेरोजगार है. मुझे शराब पीने से मना कर रहा है. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट भी हो गई. मारपीट के दौरान मां घायल हो गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

दंतेश्वरी पेट्रोल पंप से आरोपी गिरफ्तार

अगले सुबह उठने पर पता चला कि मां की मौत हो चुकी है. मां की मौत होने पर पुत्र अपने घर को बंद कर फरार हो गया था जो अपने प्रेमिका को फोन कर किरंदुल पहुंचा. किरंदुल में उसने अपने दोस्त को फोन किया, जिससे पुलिस ने उसे ट्रैक कर लिया. उसके बाद पुत्र वहां से वापस निकलकर केशकाल पहुंच गया. केशकाल पहुंचने के बाद उसे ट्रैक किया गया और कांकेर के दंतेश्वरी पेट्रोल पंप में उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

कांकेर: शहर से सटे ग्राम ढेलकाबोड में पूर्व महिला सरपंच (Former lady sarpanch) की घर में खून से लथपथ लाश मिली थी.. घटना के बाद से महिला का बड़ा बेटा फरार (son absconding) था. पुलिस ने सोमवार को कांकेर से आरोपी को गिरफ्तार किया है. महिला का बड़ा बेटा ही आरोपी निकला.

आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: मारपीट का वीडियो वायरल करने वालों की खैर नहीं, पुलिस IT एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

शराब बनी मौत की वजह

मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर का काम करने वाला युवक विनोद शोरी पिछले एक साल से बेरोजगार होकर घूम रहा था. वह अपनी शादी के लिए तैयारी कर रहा था. बीते शनिवार की रात को अपनी मां के शराब पीकर आने से परेशान होकर मना करने लगा तो मां ने उसे कहा कि तू भी तो बेरोजगार है. मुझे शराब पीने से मना कर रहा है. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट भी हो गई. मारपीट के दौरान मां घायल हो गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

दंतेश्वरी पेट्रोल पंप से आरोपी गिरफ्तार

अगले सुबह उठने पर पता चला कि मां की मौत हो चुकी है. मां की मौत होने पर पुत्र अपने घर को बंद कर फरार हो गया था जो अपने प्रेमिका को फोन कर किरंदुल पहुंचा. किरंदुल में उसने अपने दोस्त को फोन किया, जिससे पुलिस ने उसे ट्रैक कर लिया. उसके बाद पुत्र वहां से वापस निकलकर केशकाल पहुंच गया. केशकाल पहुंचने के बाद उसे ट्रैक किया गया और कांकेर के दंतेश्वरी पेट्रोल पंप में उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Nov 1, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.