कांकेरः छत्तीसगढ़( Chhattisgarh) में यात्री बस(Tour bus) से एक गांजा तस्कर (hemp smuggler) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से 40 पैकेट गांजा बरामद किया गया है. दरअसल, जगदलपुर (Jagdalpur) से दुर्ग (Durg) जा रही यात्री बस से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 40 पैकेट गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
40 पैकेट की कीमत 5 लाख के आसपास
कांकेर थानेदार शरद दुबे ने बताया कि बस से 3 बैग में 40 पैकेट गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. गांजा करीब 44 किलो है. इसकी कीमत 5 लाख के आस-पास आंकी गई है. पुलिस के मुताबिक जगदलपुर से दुर्ग की ओर जा रही यात्री बस महेंद्र ट्रेवल्स में आरोपी सलमान अली, निवासी पीलीभीत गांजा के पैकेट छुपा कर ले जा रहा था.
बुकिंग के बावजूद सीट की किल्लत, रातभर परेशान यात्री
पुलिस को देख छिपने लगा आरोपी
मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने कांकेर बस स्टेंड में जांच पड़ताल की. सभी यात्री से पूछताछ की गई. जिसके बाद बस में गांजा का पैकेट छुपा कर ले जा रहा आरोपी पुलिस को देखकर छुपने लगा. शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. वह जगदलपुर से गांजा खरीद कर दुर्ग ले जा रहा था. दुर्ग से उसकी गांजा को दिल्ली ले जाने की तैयारी थी.
बघेल ने एमपी और ओडिसा सरकार को लेकर कही ये बात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से लौटने के बाद कहा है कि मध्यप्रदेश और ओडिशा की सरकारों को अपने राज्यों में गांजे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए. बघेल का यह बयान छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हुई दर्दनाक घटना के एक दिन के बाद आया था. लेकिन इसके बाद भी राज्य में गांजे की तस्करी नहीं थम रही है.