कांकेर: उत्तर बस्तर में हाल के दिनों में नक्सलियों का आतंक चरम पर रहा. जिले में पिछले एक साल से लगातार नक्सल घटनाएं हुईं. इससे पहले भी नक्सली यहां तांडव मचाते रहे हैं लेकिन बीते साल में धमक तेज हुई है. खास बात ये है कि आतंक की कमान महिला नक्सलियों के हाथ में है.
बीच के वर्षों में नक्सल गतिविधियां यहां कम देखने को मिली हैं लेकिन पिछले 12 महीने में नक्सलियों ने मजबूती से अपनी मौजदगी दर्ज कराई है. यही वजह है कि पुलिस अब सुरक्षाबलों के साथ मिलकर नक्सलियों के खात्मे के प्लान पर काम कर रही है. इसके लिए 133 खूंखार नक्सलियों की लिस्ट बनाई गई है, जिन्हें हिट करने की तैयारी है.
बड़ी बातें-
- जिले में सक्रिय तीनों प्रमुख एरिया कमेटी की कमान महिला नक्सलियों के हाथों में है. जबकि 9 एलजीएस में से 2 की कमान भी महिला नक्सलियों ने संभाल रखी है.
- नक्सलियों ने जुलाई 2018 से अब तक पुलिस और सुरक्षाबलों पर तीन बड़े हमले किए हैं, जिसमे अब तक 8 जवान शहीद हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले से नक्सली गतिविधि में एकाएक तेजी देखी गई जो अब तक जारी है.
- पुलिस नक्सलियों को खदेड़ने और उनका सफाया करने नई रणनीति बनाने में जुटी है, जिसके तहत ही इनामी बड़े नक्सलियों की सूची तैयार की गई है.
- किस एरिया में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है, इसकी जानकारी भी इस सूची में शामिल है जिससे इन नक्सलियों को अब सीधा टारगेट किया जा सके.
- मानसून में लांच होगा बड़ा ऑपरेशन
जिले में नक्सलियों से निपटने जिला पुलिस के जवानों के अलावा बीएसएफ और एसएसबी की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है. जिला पुलिस की टुकड़ी डीआरजी और राज्य पुलिस की एसटीएफ ने भी नक्सल मोर्चे पर कई बड़ी सफलता हासिल की है.
महिला नक्सली निभा रही अहम भूमिका, ये रही लिस्ट
- पुलिस ने 133 नक्सलियों की सूची बनाई है, जिसमें कई महिला नक्सली भी शामिल हैं. राजे कांगे उर्फ मालती उर्फ निर्मला जो कि रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी है जिस पर 8 लाख का इनाम घोषित है.
- इसके अलावा परतापुर एरिया कमेटी की कमान भी महिला नक्सली ललिता के पास है जिस पर भी 8 लाख का इनाम है.
- किसकोड़ो एरिया कमेटी की कमान महिला नक्सली सरिता के हाथ में है जिस पर 8 लाख का इनाम है.
- इसके अलावा नन्दिनी उर्फ आगासा उत्तर बस्तर डिवीजन की सीएनएम प्रभारी है जिस पर 5 लाख का इनाम है.
- मीना नेताम पानीडोबर एलजीएस की कमांडर है जिस पर 5 लाख का इनाम है.
रूपी मेंढकी एलजीएस की कमांडर है, जिस पर 5 लाख का इनाम है , इसी तरह कई महिला नक्सली इस सूची में शामिल है, जो जिले में नक्सलवाद के आतंक में अहम भूमिका निभा रही है.
मिलिट्री कंपनी 5 के 49 नक्सलियों के नाम
- मिलिट्री कंपनी नम्बर 5 की कमान खूंखार नक्सली कमलेश के हाथ में है जो कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में अहम भूमिका निभा चुका है.
- कमलेश पुलिस पार्टियों पर हमला करने जैसे कई बड़ी घटनाओं का मास्टर माइंड है जिस पर 25 लाख का इनाम है.
- मिलिट्री 5 के 48 अन्य सदस्यों पर भी 8-8 लाख का इनाम है.
- लगभग साढ़े 6 करोड़ के इनामी नक्सली घूम रहे कांकेर के जंगलों में
पुलिस ने जो सूची तैयार की है उसके अनुसार जिले के जंगलों में लगभग साढ़े 6 करोड़ के इनामी नक्सली घूम रहे हैं और जिले में आतंक मचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. अब इन नक्सलियों पर कार्रवाई किस प्लानिंग के तहत होती है कैसे इनका सफाया किया जाता है यह देखना दिलचस्प होगा.
सुरक्षाबलों के साथ चलाये जा रहे अभियान
पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि जिले में सक्रिय 133 नक्सलियों की सूची तैयार कर ली गई है. कार्रवाई के लिए बीएसएफ और एसएसबी के साथ मिलकर प्लान तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के सीमावर्ती इलाकों में भी 9 एरिया कमेटी सक्रिय हैं, जिनके भी सक्रिय बड़े नक्सलियों की सूची बनाई जा रही है ताकि बड़े नक्सलियों को अब सीधा टारगेट किया जा सके.