कांकेर: हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की कांकेर में एक रैली हुई. रैली में एक बच्ची को अपनी तस्वीर हाथ में लिए देख, पीएम ने उस बच्ची को भरे मंच से शाबाशी दी थी. इसके बाद उसकी बनाई तस्वीर मंगवाई थी. इसके बाद पीएम मोदी ने बच्ची को वादा किया था कि वो अपना नाम और पता बच्ची को लिखकर भेजे. ताकि वो उसे खत लिख सके. वहीं, उस बच्ची ने सभा के बाद बताया था कि उसने इस तस्वीर को बनाने के लिए तीन घंटे का समय लिया. रात में जागकर उसने पीएम मोदी की तस्वीर बनाई थी.
रात में 3 घंटे जागकर बनाई तस्वीर: दरअसल, ये बच्ची कांकेर की रहने वाली आकांक्षा ठाकुर है. इस बच्ची से ईटीवी भारत ने बातचीत की. बातचीत के दौरान बच्ची ने बताया कि, "सभा के दिन मैं जब सभा में पहुंची तो वहां काफी भीड़ थी. सब मोदी जी को देखने आए थे. हमें बहुत लास्ट सीट मिला था, लेकिन जब मैं फोटो उठाई धीरे-धीरे करके मुझे आगे भेजा गया. मैं मोदी जी को पेंटिग दिखाना चाहती थी इसलिए सामने जाकर खड़ी हो गई. मेरा रुचि पेंटिग बनाने में है. मुझे पता चला कि मोदी जी आ रहे है, इसीलिए नरेंद्र मोदी जी के लिए पेंटिग बनाई थी. क्योंकि वह मुझे अच्छे लगते हैं, इसे बनाने में मुझे 3 घंटे लगे थे.मोदी जी ने मुझे चिट्ठी तो लिखा है लेकिन मैं अभी अच्छे से उस चिट्ठी को पढ़ नहीं पाई हूं. लेकिन मुझे लगता है उस चिट्ठी में उन्होंने मुझे शाबाशी दी होगी. नारी शक्ति के बारे में कुछ कहा होगा. मैने पीएम मोदी की वो पेंटिंग रात में जगकर बनाई थी. जब मुझे पता चला था कि वह कांकेर आने वाले हैं तो हमने उनको तोहफा देने के लिए रात में जगकर उस पेंटिंग को तैयार किया."
पीएम ने आकांक्षा ठाकुर को लिखा पत्र: पीएम मोदी ने आकांक्षा को आशीर्वाद देते हुए लिखा है कि कांकेर के कार्यक्रम में आप जो स्केच लेकर आई थी, वो मुझ तक पहुंच गई है. इस स्नेहपूर्ण अभिव्यक्ति के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. भारत की बेटियां ही देश का उज्जवल भविष्य हैं. आप सभी से मिलने वाला यह स्नेह और अपनापन राष्ट्र की सेवा में मेरी ताकत है. हमारी बेटियों के लिए एक स्वस्थ, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त राष्ट्र का निर्माण ही हमारा लक्ष्य रहा है. प्रधानमंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि छत्तीसगढ़ के लोगों से मुझे हमेशा बहुत प्यार मिला है. देश की तरक्की की राह में भी प्रदेश के लोगों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया है. आप खूब पढ़ें, आगे बढ़े और अपनी सफलताओं से परिवार, समाज और देश का नाम रौशन करे."
बता दें कि 2 नवम्बर को पीएम मोदी कांकेर में एक भव्य सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी की नजर अकांक्षा ठाकुर पर पड़ी. कांकेर की बच्ची अकांक्षा ने सभा के दौरान पीएम की एक तस्वीर हाथ में लिए खड़ी थी. पीएम मोदी ने बच्ची को देखा और उसका हौसला अफजाई किया. पीएम ने कहा कि बिटिया मैंने तुम्हारी पेंटिंग देख ली है. बहुत बढ़िया बनाई है. तुम इसे पुलिस वालों के हाथों मेरे पास भेज दो. साथ ही इसमें अपना नाम और पता भी लिख देना. मैं तुम्हें पत्र लिखूंगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना वादा निभाते हुए आकांक्षा ठाकुर को पत्र भी भेजा.