कांकेर: हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से पूरा देश इस समय गुस्से में है, कांकेर में मंगलवार को पीजी कॉलेज के छात्रों और युवा वर्ग ने केंद्र सरकार से रेप के आरोपियों के लिए कड़े कानून बनाने की और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है.
हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर शव को जलाकर फेंक दिया गया था, इस मामले में चारों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं, मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से पूरे देश मे महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, पीजी कॉलेज की छात्रा समीक्षा नेताम ने कहा कि देश में जैसे हालात बने हुए है, उससे शाम को घर से निकलने में डर लगता है, जब तक घर की बेटियां घर नहीं आ जाती घरवालों को चिंता बनी रहती है ,इसलिए केंद्र सरकार को अब बलात्कारियों के लिए कड़े कानून बनाने की जरूरत है.
उन्होने कहा कि 'हैदराबाद में हुए इस घटना के आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटका देना चाहिए. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव चमन साहू ने कहा कि पूरे देश भर में रेप के मामले लग़ातर बढ़ रहे हैं, देश की बेटियां आज बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है, पूरे देश मे असुरक्षा का माहौल बना हुआ है. ऐसे में कड़ा कानून ही इस पर तरह की वारदातों पर लगाम लगा सकता है, रेप के आरोपियों को फांसी ही मिलनी चाहिए.
कॉलेज से घड़ी चौक तक निकाली रैली
पीजी कालेज के छात्रों और युवाओ ने कॉलेज से लेकर घड़ी चौक तक रैली निकाली और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान कुछ देर के लिये यातायात व्यवस्था भी प्रभावित रही.