ETV Bharat / state

सभी वादे पूरे करेगी कांग्रेस सरकार, कांकेर बनेगा धर्म नगरी: शिशुपाल शोरी - संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी

विधायक शिशुपाल शोरी संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र कांकेर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका फूल माला से स्वागत किया.

shisupal sori
शिशुपाल शोरी का स्वागत
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 3:31 PM IST

कांकेर: संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार विधायक शिशुपाल शोरी कांकेर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया है. इस दौरान शिशुपाल ने जनता से किए वादे को पूरा करने और क्षेत्र का विकास करने की बात कही.

शिशुपाल शोरी का स्वागत


शिशुपाल शोरी ने कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी है जिसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की मूलभूत समस्या को दूर करने के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना भी उनका अहम लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि कांकेर में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर की वजह से जिले को बहुत जल्द धर्म नगरी के रूप में पहचाना जाएगा. इसके अलावा उन्होंने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिसका परिणाम आने वाले दो साल में दिखने लगेगा.

पढ़ें: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का नवागढ़ में जोरदार स्वागत

बेरोजगारों को लेकर गंभीर है सरकार

शिशुपाल शोरी ने कहा कि, बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी प्रदेश सरकार गंभीर है. नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी सिर्फ एक योजना नहीं है बल्कि इसके अंतर्गत औद्योगिक केंद्र भी बनाए जाएंगे. बेरोजगारों को उनके शिक्षा के अनुसार इसमें कार्य भी मिलेगा साथ ही लंबे समय से अटकी शिक्षक भर्ती के विषय पर उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से देरी हुई है. जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.

पार्टी को बदनाम करने वालों पर होगी कार्रवाई
शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है. जिले के कुछ लोगों की ओर से पार्टी को बदनाम करने की नीयत से ब्लैकमेलिंग घटनाएं करने की जानकारी मिली है, जिसे संज्ञान में लेकर संगठन को जानकारी दी जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कांकेर: संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार विधायक शिशुपाल शोरी कांकेर पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया है. इस दौरान शिशुपाल ने जनता से किए वादे को पूरा करने और क्षेत्र का विकास करने की बात कही.

शिशुपाल शोरी का स्वागत


शिशुपाल शोरी ने कहा कि, प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उन्हें एक नई जिम्मेदारी दी है जिसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, क्षेत्र की मूलभूत समस्या को दूर करने के अलावा शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना भी उनका अहम लक्ष्य होगा. उन्होंने कहा कि कांकेर में बनाए जा रहे भव्य राम मंदिर की वजह से जिले को बहुत जल्द धर्म नगरी के रूप में पहचाना जाएगा. इसके अलावा उन्होंने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश के विकास के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिसका परिणाम आने वाले दो साल में दिखने लगेगा.

पढ़ें: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे का नवागढ़ में जोरदार स्वागत

बेरोजगारों को लेकर गंभीर है सरकार

शिशुपाल शोरी ने कहा कि, बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी प्रदेश सरकार गंभीर है. नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी सिर्फ एक योजना नहीं है बल्कि इसके अंतर्गत औद्योगिक केंद्र भी बनाए जाएंगे. बेरोजगारों को उनके शिक्षा के अनुसार इसमें कार्य भी मिलेगा साथ ही लंबे समय से अटकी शिक्षक भर्ती के विषय पर उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से देरी हुई है. जल्द ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.

पार्टी को बदनाम करने वालों पर होगी कार्रवाई
शिशुपाल शोरी ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है. जिले के कुछ लोगों की ओर से पार्टी को बदनाम करने की नीयत से ब्लैकमेलिंग घटनाएं करने की जानकारी मिली है, जिसे संज्ञान में लेकर संगठन को जानकारी दी जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 21, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.