पखांजूर : कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर, विधायक अनुप नाग और जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम शामिल हुए. कार्यक्रम के माध्यम से विधायक ने कार्यकर्ताओं के मन की बात सुनी और वन विभाग की दबंगई से परेशान किसान को कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
पखांजूर के किसानों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर शिकायत की. बता दें कुछ दिन पहले ही वन विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगा था कि उन्होंने गांव में रहने वाले 2 युवकों से मारपीट कर उन्हें लहुलुहान कर दिया था. इस घटना की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने विधायक से इस केस में कार्रवाई की मांग की है, जिसपर विधायक अनुप नाग ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया है.
पढ़ें : गुदड़ी के लाल: आर्थिक परेशानियों को हराकर पान की दुकान चलाने वाले का बेटा बना टॉपर
भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
पहली बार प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष सुभद्रा सलाम एवं विधायक अनूप नाग का बांदे के कार्यक्रम में आने पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया. सम्मेलन में क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए. कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपनी समस्या से विधायक अनुप को अवगत कराया. इस पर विधायक ने भी सभी समस्याओं पर समाधान करने और निर्देश दिए.
भूपेश बघेल के कामकाज की तारीफ
विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कामकाज को लेकर जमकर तारीफ की. साथ ही कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाएं.