पखांजूर/कांकेर : आचार संहिता लागू होने के बावजूद राजनीतिक पार्टियां खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं. पखांजूर क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा के झंडे बिजली खंभों, टेलीफोन और शासकीय स्टॉफ के क्वार्टर पर अभी भी लगे हुए हैं.
पखांजूर SDM और तहसीलदार ने बैठक लेकर प्रत्याशियों को निर्देशित किया कि किसी भी शासकीय संपत्ति पर कोई झंडा और बैनर नहीं टांगे.
पढ़ें :बिजली विभाग की लापरवाही ने बढ़ाई उपभोक्ताओं की परेशानी
आचार संहिता के नियमों की सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों को जानकारी भी दी गई है. बावजूद इसके आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है.
'नियमों की जानकारी दी गई है'
मामले में पखांजूर तहसीलदार शेखर मिश्रा ने कहा कि 'सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी ने भी आचार संहिता के नियमों का पालन करने की बात कही थी. रविवार की सुबह शासकीय स्टॉफ क्वॉटर के सामने राजनीतिक दलों के झंडे को जब्त किया गया है'.