ETV Bharat / state

पखांजूर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, शिक्षक का परिवार हुआ होम क्वॉरेंटाइन

author img

By

Published : Aug 6, 2020, 5:38 PM IST

कांकेर की पखांजूर नगर पंचायत में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव पाया गया मरीज पेशे से शिक्षक है, जो कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. इस दौरान उनसे मिलने और हाल चाल-पूछने के लिए आस-पड़ोस के लोग आ जा रहे थे. फिलहाल शिक्षक को इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है.

one more corona positive patient found in Pakhanjur of Kanker
पखांजूर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

कांकेर : पखांजूर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-14 में किराए के मकान में रहने वाला एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए शिक्षक कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिससे मिलने और हाल चाल पूछने के लिए आस-पड़ोस के लोग आते-जाते रहते थे. बता दें कि शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती करवाया गया है.

one more corona positive patient found in Pakhanjur of Kanker
पखांजूर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

बताया जा रहा है कि बीते 2 दिन पहले ही शिक्षक ने रायपुर एम्स अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उसने तुरंत पखांजूर में रह रही अपनी पत्नी को व्हाट्सएप के माध्यम से दी, जिसके बाद पूरे परिवार ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

2 दिन बाद हरकत में आया प्रशासन

हैरानी की बात तो यह है कि बीते दो दिनों से यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी. वहीं दो दिन बीतने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को संबंधित व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट मिली, जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी करते हुए संबंधित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी सदस्य और आस-पड़ोस के लोगों के घरों में जाकर कोविड-19 के कंट्रोलर टीम ने सैंपल लेना शुरू कर दिया. जिसे जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: कांकेर में BSF के 2 और जवान कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में अबतक 71 मौतें

जब इस बारे में ETV भारत की टीम ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के सिन्हा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक- 14 में किराए की मकान में रहने वाले एक शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की टीम पखांजूर में पॉजिटिव पाए गए शिक्षक के घर के सदस्य और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों के सैंपल ले रही है. उन्होंने आगे बताया कि सैंपल को जल्द से जल्द रायपुर भेज दिया जाएगा. शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पखांजूर के लोगों में दहशत का माहौल है. क्योंकि किसी को पता नहीं है कि पॉजिटिव पाए गए शिक्षक कितने शिक्षकों, दुकानदारों और लोगों के संपर्क में आए होंगे.

कांकेर में 2 BSF जवान समेत 5 नए कोरोना मरीज

बता दें कि गुरुवार को कांकेर में 5 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. बीएसएफ के 2 जवान और भानुप्रतापपुर के मेडिकल स्टाफ के परिवार के दो सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं छुट्टी से लौटा एसएसबी का एक जवान भी कोरोना की चपेट में है. CMHO जेएल उइके ने इसकी पुष्टि की है.

कांकेर : पखांजूर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-14 में किराए के मकान में रहने वाला एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए शिक्षक कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिससे मिलने और हाल चाल पूछने के लिए आस-पड़ोस के लोग आते-जाते रहते थे. बता दें कि शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती करवाया गया है.

one more corona positive patient found in Pakhanjur of Kanker
पखांजूर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि

बताया जा रहा है कि बीते 2 दिन पहले ही शिक्षक ने रायपुर एम्स अस्पताल में कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उसने तुरंत पखांजूर में रह रही अपनी पत्नी को व्हाट्सएप के माध्यम से दी, जिसके बाद पूरे परिवार ने खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है.

2 दिन बाद हरकत में आया प्रशासन

हैरानी की बात तो यह है कि बीते दो दिनों से यह खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गई, लेकिन स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन को इस बात की भनक तक नहीं लगी. वहीं दो दिन बीतने के बाद गुरुवार को जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन को संबंधित व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट मिली, जिसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी करते हुए संबंधित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी सदस्य और आस-पड़ोस के लोगों के घरों में जाकर कोविड-19 के कंट्रोलर टीम ने सैंपल लेना शुरू कर दिया. जिसे जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: कांकेर में BSF के 2 और जवान कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में अबतक 71 मौतें

जब इस बारे में ETV भारत की टीम ने कोयलीबेड़ा ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. के सिन्हा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक- 14 में किराए की मकान में रहने वाले एक शिक्षक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की टीम पखांजूर में पॉजिटिव पाए गए शिक्षक के घर के सदस्य और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों के सैंपल ले रही है. उन्होंने आगे बताया कि सैंपल को जल्द से जल्द रायपुर भेज दिया जाएगा. शिक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पखांजूर के लोगों में दहशत का माहौल है. क्योंकि किसी को पता नहीं है कि पॉजिटिव पाए गए शिक्षक कितने शिक्षकों, दुकानदारों और लोगों के संपर्क में आए होंगे.

कांकेर में 2 BSF जवान समेत 5 नए कोरोना मरीज

बता दें कि गुरुवार को कांकेर में 5 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. बीएसएफ के 2 जवान और भानुप्रतापपुर के मेडिकल स्टाफ के परिवार के दो सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं छुट्टी से लौटा एसएसबी का एक जवान भी कोरोना की चपेट में है. CMHO जेएल उइके ने इसकी पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.