ETV Bharat / state

बीजेपी बस्तर के रास्ते चाह रही सत्ता वापसी, प्रभारी ओम माथुर लगातार कर रहे बैठक

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियां अब एक्टिव होती दिख रही हैं. भाजपा ने बस्तर संभाग से चुनावी शंखनाद किया है. ओम माथुर लगातार बस्तर के जिलों में मैराथन बैठक कर रहे हैं. बुधवार को माथुर कांकेर पहुंचे, जहां उन्होंने सेक्टर प्रभारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

chhattisgarh assembly elections
ओम माथुर का बस्तर में मैरथान दौरा
author img

By

Published : May 31, 2023, 5:11 PM IST

ओम माथुर का बस्तर में मैरथान दौरा

कांकेर: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने बस्तर संभाग से चुनावी बिगुल फूंका है. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बुधवार को आज कांकेर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जिले के तीनों विधानसभाओं के सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. प्रदेश प्रभारी चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को चार्ज करने मैराथन दौरा कर रहे हैं.

माथुर ने किया सत्ता वापसी का दावा: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि "इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. अभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर मजबूत हैं. सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे और राज्य की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की योजनाओं की हकीकत को लोगों को बताएंगे." वहीं आदिवासी समाज के विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि "सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. किसी को नहीं रोका जा सकता बाकी समय समय की बात है."

नेताओं को भा रहा बस्तर: देश के गृहमंत्री अमित शाह हों या बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी हो या कोई भी बड़ा नेता. सभी को बस्तर रास आ रहा है. दरअसल छत्तीसगढ़ में साल 2003 में हुए पहला विधानसभा चुनाव हो या फिर 2018 में हुआ चौथा चुनाव, हर बार बस्तर की 12 सीटों को सत्ता तक पहुंचने का रास्ता माना गया है. यही वजह हैं की बीजेपी प्रभारी ओम माथुर बस्तर के सभी सीटों का मंथन लगातार कर रहे हैं. कांग्रेस 2 जून को बस्तर से ही संभागीय सम्मेलन का आगाज करने जा रही है. जिस पर सूबे में सियासत भी पुरजोर तरीके से होने लगी है.

Bastar News: ओम माथुर का बस्तर दौरा, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा
नंदकुमार साय को कांग्रेस में भाजपा जितना सम्मान मिलना मुश्किल: केदार कश्यप
Chhattisgarh Election 2023: कवासी लखमा का विधानसभा चुनाव में कटेगा टिकट !

साल 2013 में आए चुनाव परिणाम को अपवाद मान कर छोड़ दें तो इसमें कोई शक नहीं की बस्तर सत्ता तक पहुंचने की सबसे बड़ी सीढ़ी है. एक नजर बस्तर के चुनावी आंकड़ों पर.

  1. साल - 2003 चुनाव
    बीजेपी - 11
    कांग्रेस - 01
  2. साल - 2008 चुनाव
    बीजेपी - 11
    कांग्रेस - 01
  3. साल - 2013 चुनाव
    बीजेपी - 04
    कांग्रेस - 08
  4. साल - 2018 चुनाव
    कांग्रेस - 11
    बीजेपी - 01
    उपचुनाव के बाद कांग्रेस को मिली सभी 12 सीटें.

ओम माथुर का बस्तर में मैरथान दौरा

कांकेर: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी ने बस्तर संभाग से चुनावी बिगुल फूंका है. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बुधवार को आज कांकेर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जिले के तीनों विधानसभाओं के सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. प्रदेश प्रभारी चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को चार्ज करने मैराथन दौरा कर रहे हैं.

माथुर ने किया सत्ता वापसी का दावा: भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि "इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है. अभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर मजबूत हैं. सभी कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे और राज्य की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार की योजनाओं की हकीकत को लोगों को बताएंगे." वहीं आदिवासी समाज के विधानसभा चुनावी मैदान में उतरने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि "सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. किसी को नहीं रोका जा सकता बाकी समय समय की बात है."

नेताओं को भा रहा बस्तर: देश के गृहमंत्री अमित शाह हों या बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी हो या कोई भी बड़ा नेता. सभी को बस्तर रास आ रहा है. दरअसल छत्तीसगढ़ में साल 2003 में हुए पहला विधानसभा चुनाव हो या फिर 2018 में हुआ चौथा चुनाव, हर बार बस्तर की 12 सीटों को सत्ता तक पहुंचने का रास्ता माना गया है. यही वजह हैं की बीजेपी प्रभारी ओम माथुर बस्तर के सभी सीटों का मंथन लगातार कर रहे हैं. कांग्रेस 2 जून को बस्तर से ही संभागीय सम्मेलन का आगाज करने जा रही है. जिस पर सूबे में सियासत भी पुरजोर तरीके से होने लगी है.

Bastar News: ओम माथुर का बस्तर दौरा, विधानसभा चुनाव की तैयारियों को परखा
नंदकुमार साय को कांग्रेस में भाजपा जितना सम्मान मिलना मुश्किल: केदार कश्यप
Chhattisgarh Election 2023: कवासी लखमा का विधानसभा चुनाव में कटेगा टिकट !

साल 2013 में आए चुनाव परिणाम को अपवाद मान कर छोड़ दें तो इसमें कोई शक नहीं की बस्तर सत्ता तक पहुंचने की सबसे बड़ी सीढ़ी है. एक नजर बस्तर के चुनावी आंकड़ों पर.

  1. साल - 2003 चुनाव
    बीजेपी - 11
    कांग्रेस - 01
  2. साल - 2008 चुनाव
    बीजेपी - 11
    कांग्रेस - 01
  3. साल - 2013 चुनाव
    बीजेपी - 04
    कांग्रेस - 08
  4. साल - 2018 चुनाव
    कांग्रेस - 11
    बीजेपी - 01
    उपचुनाव के बाद कांग्रेस को मिली सभी 12 सीटें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.