कांकेर : मंडल चुनाव के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था. इस संबंध में बीजेपी आलाकमान ने कांकेर जिला भाजपा के 5 पदाधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
बता दें कि मंडल चुनाव के दौरान चारामा मंडल में मतभेद देखने को मिला था. इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी के निवास के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की थी.
7 दिन के अंदर मांगा जवाब
इस मामले में प्रदेश भाजपा ने तिलेन्द्र चौहान, रमाशंकर सिन्हा, प्रताप सलाम, रूपलाल साहू और खेमनारायण तिवारी को नोटिस जारी करते हुए 7 दिन के अंदर जबाव मांगा है.
पढ़ें : कांकेरः प्रत्याशी के नाम वापसी के फैसले से समर्थकों में हड़कंप
चर्चा का विषय बना
नगरीय निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी के अपने पदाधिकारियों को नोटिस जारी करना चर्चा का विषय बना हुआ है.