कांकेर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा ब्लॉक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था. पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने घटना की पुष्टि की है.
दरअसल, जुंगड़ा गांव में बीती रात नक्सलियों ने ग्रामीण श्याम लाल आंचला को अगवा कर लिया और जंगल के बीच जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है.