कांकेर: धुर नक्सल प्रभावित ताड़ोकी के मुरनार में हुई मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है. मारे गए नक्सलियों में की शिनाख्त दीपक उर्फ पीलाराम कवाची और रतिराम के तौर पर हुई है. मुठभेड़ में हथियार भी बरामद हुए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि जी 3 रायफल भी बरामद हुई है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि 'यह हथियार पाकिस्तानी आर्मी भी इस्तेमाल करती है.
नक्सलियों पर इतना था इनाम
बता दें कि नक्सली दीपक पर पांच लाख और रतिराम पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था. उत्तर बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पर जवानों की हौसला अफजाई करने पहुंचे, डीजीपी डीएम अवस्थी ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों के मारे जाने और 3 नक्सलियों के घायल होने की बात कही है.
दो नक्सलियों के शव बरामद
पुलिस के मुतबिक मुरनार के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की टीम गुरुवार को सर्चिंग पर रवाना हुई थी, इस दौरान रात करीब 10 से 11 बजे के बीच नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद जवानों ने मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किए है., वहीं घटनास्थल से चार हथियार मिले हैं.
तीन नक्सलियों के घायल होने का दावा
पुलिस का कहना है कि 'दो अन्य नक्सलियों के शवों को उनके साथी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर में अपने साथ ले जाने में सफल रहे, जबकि घटना स्थल का मुआयना करने पर 3 दूसरे नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया जा रहा है.
मौके से मिली जी-3 रायफल
मौका-ए-वारदात से जी 3 रायफल भी बरामद हुई है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि 'यह हथियार पाकिस्तानी आर्मी भी इस्तेमाल करती है. जी 3 रायफल इसके पहले सुकमा में एक मुठभेड़ के बाद भी बरामद हुई थी और यह दूसरा मामला है, जब नक्सलियों के पास से जी 3 रायफल बरामद हुई है.
मौके से बरामद हुए ये हथियार
एसएलआर बंदूक, जी-3 रायफल, 303 रायफल, 12 बोर रायफल, दो एसएलआर मैगजीन, 21 नग एसएलआर के जिंदा राउंड, दो रेडियो, मोबाइल चार्जर के साथ-साथ दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया गया.
अफसरों ने बढ़ाया हौसला
नक्सलियों को मार गिराने वाली डीआरजी की टीम की हौसला अफजाई के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबल और पुलिस के अधिकारी कांकेर पहुंचे. टीम में सीआरपीएफ के एडीजी कुलदीप सिंह, ज्वॉइंट डायरेक्टर जयदीप सिंह, आईजी सीआरपीएफ जी एच पी राजू, आईजी बीएसएफ जेबी सांगवान, डीआईजी नक्सल पी सुंदरराज, डीआईजी एसटीएफ रजनीश शर्मा, आईजी बस्तर विवेकानंद सिन्हा शामिल थे.