ETV Bharat / state

कांकेर में नक्सलियों ने ली पूर्व सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी, परिवार को भी धमकाया - Kanker news

नक्सली प्रवक्ता विकास ने प्रेस नोट जारी कर दुर्गुकोंदल के मोनेट खदान में ग्राम पटेल नोहरसिंह तुलावी की गोली मारकर हत्या की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने नोहरसिंह पर खदान मालिक से करोड़ों के लेनदेन कर खदान संचालित करवाने का आरोप लगाया है. खदान संचालक को भी खदान बंद करने की धमकी नक्सलियों ने दी है. नोहरसिंह के परिवार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए आरकेबी डिवीजन ने प्रेस नोट जारी किया है.

Naxalites took responsibility for murder
कांकेर में नक्सलियों ने ली हत्या की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:17 AM IST

कांकेर: हाहालद्दी स्थित मोनेट जेएसडब्ल्यू माइंस में 19 सितंबर को पूर्व सरपंच नोहर सिंह तुलावी की तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के 7 दिन बार नक्सलियों ने सोशल मीडिया में पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. जिसमें पूर्व सरपंच के खिलाफ कंपनी से पैसे लेने का आरोप लगाय है. हालांकि पर्चा कहां से जारी हुआ है इसकी और पर्चे की वास्तविकता की पुलिस जांच कर रही है. Naxalites took responsibility for murder in Kanker

पर्चा नक्सलियों के आरकेबी डिविजनल कमेटी के प्रवक्ता व सचिव विकास की ओर से जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि दोड़दे का पटेल व भूतपूर्व सरपंच नोहर सिंह तुलावी को जनता व नक्सलियों द्वारा कई बार जल जंगल बचाने व खराद का विरोध करते उन्हें समझाने की कोशिश की गई थी। लेकिन वह नहीं माना और फर्जी हस्ताक्षर करा कर मोनेट कंपनी के साथ करोड़ों रुपए खा कर जनता के खिलाफ काम कर रहा था.

कपंनी के दिए पैसे से ट्रक खरीदा और दिखावे के लिए उसे फायनेंस कराया। नोहर सिंह व उसका पूरा परिवार राजनैतिक पदों का दुरुपयोग करते हुए जनता के खिलाफ काम कर रहा था। बार-बार समझाइश के बाद भी वह नहीं सुन रहा था। जन-अदालत में जन विरोधी, आदिवासियों के अस्तित्व व जीविका के लिए खतरा बनने के कारण ही नोहर सिंह काे मौत की सजा देने का फैसला लिया गया। जिसे पीएलजीए ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

पर्च में पूर्व सरपंच के परिवार को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वे सभी पदों से इस्तीफा देकर आम जनता से माफी मांगे। इसके साथ ही नक्सलियों ने पर्चा के माध्यम से मोनेट खदान के तत्काल बंद करने की मांग की है। साथ ही दलालों को चेतावनी दी है जनता की आवाज दबाने पर उनका भी नोहर सिंह जैसा हश्र होगा।

सर्कुलेट पर्चे की कर रहे जांच:

एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने कहा पूर्व सरपंच नोहर सिंह की हत्या के संबंध में सोशल मीडिया में एक पर्चा सर्कुलेट हुआ है, वास्तविकता की जांच की जा रही है.

कांकेर: हाहालद्दी स्थित मोनेट जेएसडब्ल्यू माइंस में 19 सितंबर को पूर्व सरपंच नोहर सिंह तुलावी की तीन अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के 7 दिन बार नक्सलियों ने सोशल मीडिया में पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली है. जिसमें पूर्व सरपंच के खिलाफ कंपनी से पैसे लेने का आरोप लगाय है. हालांकि पर्चा कहां से जारी हुआ है इसकी और पर्चे की वास्तविकता की पुलिस जांच कर रही है. Naxalites took responsibility for murder in Kanker

पर्चा नक्सलियों के आरकेबी डिविजनल कमेटी के प्रवक्ता व सचिव विकास की ओर से जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि दोड़दे का पटेल व भूतपूर्व सरपंच नोहर सिंह तुलावी को जनता व नक्सलियों द्वारा कई बार जल जंगल बचाने व खराद का विरोध करते उन्हें समझाने की कोशिश की गई थी। लेकिन वह नहीं माना और फर्जी हस्ताक्षर करा कर मोनेट कंपनी के साथ करोड़ों रुपए खा कर जनता के खिलाफ काम कर रहा था.

कपंनी के दिए पैसे से ट्रक खरीदा और दिखावे के लिए उसे फायनेंस कराया। नोहर सिंह व उसका पूरा परिवार राजनैतिक पदों का दुरुपयोग करते हुए जनता के खिलाफ काम कर रहा था। बार-बार समझाइश के बाद भी वह नहीं सुन रहा था। जन-अदालत में जन विरोधी, आदिवासियों के अस्तित्व व जीविका के लिए खतरा बनने के कारण ही नोहर सिंह काे मौत की सजा देने का फैसला लिया गया। जिसे पीएलजीए ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

पर्च में पूर्व सरपंच के परिवार को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि वे सभी पदों से इस्तीफा देकर आम जनता से माफी मांगे। इसके साथ ही नक्सलियों ने पर्चा के माध्यम से मोनेट खदान के तत्काल बंद करने की मांग की है। साथ ही दलालों को चेतावनी दी है जनता की आवाज दबाने पर उनका भी नोहर सिंह जैसा हश्र होगा।

सर्कुलेट पर्चे की कर रहे जांच:

एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने कहा पूर्व सरपंच नोहर सिंह की हत्या के संबंध में सोशल मीडिया में एक पर्चा सर्कुलेट हुआ है, वास्तविकता की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.