ETV Bharat / state

Kanker: कांकेर की सड़कों पर नक्सलियों ने फेंके पर्चे, पुलिस गिरफ्तारी को बताया झूठ

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:19 PM IST

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के हमले में डीआरजी जवानों की शहादत से पूरा देश गुस्से में है. केंद्र और राज्य सरकार से नक्सलियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस बीच कांकेर में गुरुवार को नक्सलियों ने पर्चे फेंककर पुलिस की ओर से की गई दो गिरफ्तारियों को फर्जी बताया है.

Naxalites threw pamphlets
कांकेर की सड़कों पर नक्सलियों ने फेंके पर्चे

कांकेर: अंतागढ़ विकासखंड में नक्सलियों ने गुरुवार को खूड़गांव के पास भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों में पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी का खंडन किया है. साथ ही कुछ दिन पहले हुई गिरफ्तारी को पुलिस की ओर से नक्सल संगठन से जोड़ना बताया जा रहा है. पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस की गिरफ्तारी का नक्सल के किसी संघठन से वास्ता नहीं होने की भी बात कही है.

रावघाट एरिया कमेटी की ओर से फेंके गए हैं पर्चे: रावघाट एरिया कमेटी के नाम से प्रेस रिलीज पर्चा सड़क पर फेंककर गिरफ्तारी का खंडन किया गया है. नक्सलियों ने पर्चे में यह भी आरोप लगाया है कि कैंप की आड़ में पुलिस स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर रही है. आम ग्रामीण को पुलिस ने नक्सली बता कर गिरफ्तार की है. इसका नक्सली संघठन खंडन करता है. नक्सलियों ने पर्चे में आरोप लगाया है कि "पानीडोबीर गांव के ग्रामसभा सदस्य को नक्सली बताकर गिरफ्तार किया है जो सरासर झूठ है. कुछ ग्रामीणों को झूठे आरोप में पकड़ने की कोशिश की जा रही है."


दंतेवाड़ा में 10 जवान हुए शहीद: एक दिन पहले दंतेवाड़ा के अरनपुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इसमें नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवान से भरी गाड़ी को उड़ा दिया. आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान शहीद हुए हैं. अरनपुर समेली कैंप के बीच नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस हमले में एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा नक्सल अटैक का वीडियो, 10 जवान हुए थे शहीद


नारायणपुर में भी नक्सली उत्पात: जिले के ओरछा मेन रोड को नक्सलियों ने फिर एक बार निशाना बनाया है. अलग-अलग जगह रोड खोदे और पत्थर पेड़ डालकर रोड ब्लाॅक कर दिया. ओरछा मुख्य मार्ग के धनोरा ग्राम से लेकर ओरछा इंडिया गेट कहे जाने वाली जगह तक नक्सलियों ने लगभग 6 किलोमीटर रोड को प्रभावित किया है. जगह जगह लाल बैनर और पोस्टर भी टांग रखे हैं.

कांकेर: अंतागढ़ विकासखंड में नक्सलियों ने गुरुवार को खूड़गांव के पास भारी मात्रा में पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों में पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी का खंडन किया है. साथ ही कुछ दिन पहले हुई गिरफ्तारी को पुलिस की ओर से नक्सल संगठन से जोड़ना बताया जा रहा है. पर्चे में नक्सलियों ने पुलिस की गिरफ्तारी का नक्सल के किसी संघठन से वास्ता नहीं होने की भी बात कही है.

रावघाट एरिया कमेटी की ओर से फेंके गए हैं पर्चे: रावघाट एरिया कमेटी के नाम से प्रेस रिलीज पर्चा सड़क पर फेंककर गिरफ्तारी का खंडन किया गया है. नक्सलियों ने पर्चे में यह भी आरोप लगाया है कि कैंप की आड़ में पुलिस स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर रही है. आम ग्रामीण को पुलिस ने नक्सली बता कर गिरफ्तार की है. इसका नक्सली संघठन खंडन करता है. नक्सलियों ने पर्चे में आरोप लगाया है कि "पानीडोबीर गांव के ग्रामसभा सदस्य को नक्सली बताकर गिरफ्तार किया है जो सरासर झूठ है. कुछ ग्रामीणों को झूठे आरोप में पकड़ने की कोशिश की जा रही है."


दंतेवाड़ा में 10 जवान हुए शहीद: एक दिन पहले दंतेवाड़ा के अरनपुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है. इसमें नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर डीआरजी जवान से भरी गाड़ी को उड़ा दिया. आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान शहीद हुए हैं. अरनपुर समेली कैंप के बीच नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस हमले में एक ड्राइवर की भी मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- दंतेवाड़ा नक्सल अटैक का वीडियो, 10 जवान हुए थे शहीद


नारायणपुर में भी नक्सली उत्पात: जिले के ओरछा मेन रोड को नक्सलियों ने फिर एक बार निशाना बनाया है. अलग-अलग जगह रोड खोदे और पत्थर पेड़ डालकर रोड ब्लाॅक कर दिया. ओरछा मुख्य मार्ग के धनोरा ग्राम से लेकर ओरछा इंडिया गेट कहे जाने वाली जगह तक नक्सलियों ने लगभग 6 किलोमीटर रोड को प्रभावित किया है. जगह जगह लाल बैनर और पोस्टर भी टांग रखे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.