ETV Bharat / state

कांकेर : नक्सलियों के बंद का दिखा असर, सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

नक्सलियों ने PLGA सप्ताह मनाते हुए बंद का आह्वान किया था, जिसका असर जिले में देखने को मिला. वहीं पुलिस के मुताबिक इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 9:28 PM IST

Naxalites' shutdown call shows full effect in Kanker district
नक्सलियों के बंद का असर थम गए पब्लिक ट्रांसपोर्ट

पखांजूर : नक्सलियों ने बैनर पोस्टर के जरिए 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने के लिए बंद का आह्वान किया था. रविवार को नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह का अंतिम दिन था. क्षेत्र में नक्सलियों के बुलाए बंद का असर देखने को मिला.

जिले से पखांजूर पहुंच मार्ग स्टेट हाईवे क्रमांक 25 में आज आवाजाही बेहद कम थी. पखांजूर के मुख्य मार्ग पर काफी तादाद में आना-जाना होता है, लेकिन रविवार को बसों के पहिये थम जाने से यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बड़ी संख्या में टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड पर यात्री काफी देर तक इंतजार करते रहे.

पढ़ें :1 हफ्ते में खरीदा गया 7 लाख क्विंटल से ज्यादा धान : खाद्य सचिव

पखांजूर के SDOP मयंक तिवारी ने कहा कि नक्सली बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. BSF कैम्प के जवानों ने कड़ी निगरानी रखी थी. साथ ही पुलिस के जवान भी चप्पे-चप्पे पर सुबह से तैनात किए गए थे.

पखांजूर : नक्सलियों ने बैनर पोस्टर के जरिए 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने के लिए बंद का आह्वान किया था. रविवार को नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह का अंतिम दिन था. क्षेत्र में नक्सलियों के बुलाए बंद का असर देखने को मिला.

जिले से पखांजूर पहुंच मार्ग स्टेट हाईवे क्रमांक 25 में आज आवाजाही बेहद कम थी. पखांजूर के मुख्य मार्ग पर काफी तादाद में आना-जाना होता है, लेकिन रविवार को बसों के पहिये थम जाने से यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बड़ी संख्या में टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड पर यात्री काफी देर तक इंतजार करते रहे.

पढ़ें :1 हफ्ते में खरीदा गया 7 लाख क्विंटल से ज्यादा धान : खाद्य सचिव

पखांजूर के SDOP मयंक तिवारी ने कहा कि नक्सली बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. BSF कैम्प के जवानों ने कड़ी निगरानी रखी थी. साथ ही पुलिस के जवान भी चप्पे-चप्पे पर सुबह से तैनात किए गए थे.

Intro:पखांजूर से देबाशीष बिस्वास की रिपोर्ट।

ऐंकर - नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह का आज अंतिम दिन हैं।बतादे की नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर के माध्यम से 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए बंद का आह्वान किया गया था।जिले की पखांजूर क्षेत्र के अंदरूनी सैकड़ों गांव आज भी नक्सलियों की दहशत में जी रहे हैं।आज नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह का अंतिम दिन हैं और क्षेत्र में कुछ मिला जुला बंद का असर देखने को मिली है।
Body:जिले से पखांजूर पहुंच मार्ग स्टेट हाइवे क्रमांक 25 में आज आवाजाही बोहत कम देखी गई हैं पखांजूर मुख्य मार्ग पर लगभग हर 10 मिनट के अन्तराल में टैक्सी एवं यात्री बस चला करते हैं बही निजी वाहन तथा मोटरसाइकिल काफी तादात में आना जाना होता हैं मगर आज टैक्सी एवं बसों की पहिये थम जाने से यात्रियों को बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ा है टैक्सी स्टैंड एवं बस स्टैंड पर यात्री घंटो से इन्तेजार करते दिखे।Conclusion:नक्सली बंद पर यात्री बस एवं टैक्सी के पहिये रुक जाने पर पखांजूर एस डी ओ पी मयंक तिवारी ने कहा कि नक्सली बंद को देखते हुए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है सभी बी एस एफ कैम्प के जवानों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं।एवं पुलिस भी चप्पे चप्पे पर सुबह से तैनात किया गया है।साथ ही टैक्सी चालकों को बैठक बुलाकर सुरक्षा व्यवस्था की आस्वासन दिया गया है।

बाइट - मयंक तिवारी(sdop पखांजूर)

पी टू सी

रिपोर्टर - देबाशीष बिस्वास पखांजूर 7587849010,6266609662
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.