पखांजूर : नक्सलियों ने बैनर पोस्टर के जरिए 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाने के लिए बंद का आह्वान किया था. रविवार को नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह का अंतिम दिन था. क्षेत्र में नक्सलियों के बुलाए बंद का असर देखने को मिला.
जिले से पखांजूर पहुंच मार्ग स्टेट हाईवे क्रमांक 25 में आज आवाजाही बेहद कम थी. पखांजूर के मुख्य मार्ग पर काफी तादाद में आना-जाना होता है, लेकिन रविवार को बसों के पहिये थम जाने से यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बड़ी संख्या में टैक्सी स्टैंड और बस स्टैंड पर यात्री काफी देर तक इंतजार करते रहे.
पढ़ें :1 हफ्ते में खरीदा गया 7 लाख क्विंटल से ज्यादा धान : खाद्य सचिव
पखांजूर के SDOP मयंक तिवारी ने कहा कि नक्सली बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. BSF कैम्प के जवानों ने कड़ी निगरानी रखी थी. साथ ही पुलिस के जवान भी चप्पे-चप्पे पर सुबह से तैनात किए गए थे.