कांकेर: पखांजूर में नक्सलियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बताते हुए बैनर लगाया है. नक्सलियों में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का डर साफ देखने को मिल रहा है. सुरक्षाबल के जवानों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बताते हुए नक्सलियों ने बैनर लगाए हैं और लोगों को उनसे दूर रहने की हिदायत दी है.
पढ़ें- एक लाख के इनामी नक्सली ने बस्तर एसपी के सामने किया सरेंडर
नक्सलियों ने पखांजूर थाने से महज 3 किलोमीटर दूर गांव पिव्ही नंबर 33 से गुजरा स्टेट हाईवे पर बैनर लगाया है. इस बैनर में पुलिस और अर्ध सैनिक बल से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने की बात लिखी हुई है. नक्सलियों ने लोगों को हिदायत दी है कि वे जवानों से दूर रहें. नक्सलियों ने जेल में कैदियों को कोरोना का खतरा बताते हुए उन्हें बगैर शर्त रिहा किए जाने की बात कही है. ग्रामीण इलाकों से फोर्स और पुलिस थाना बंद कर अपने-अपने घरों में चले जाने की भी बात कही है.
नक्सलियों ने पहले भी लगाए थे बैनर
नक्सलियों में जवानों के साथ ही अब कोरोना का डर भी साफ देखने को मिल रहा है. कोयलीबेड़ा में मेढ़की नदी के किनारे नक्सलियों ने कुछ दिन पहले बैनर लगाए थे, जिसमें नक्सलियों ने लोगों से कोविड-19 से सावधान रहने की अपील की थी और सुरक्षाबलों को वापस अपने मूल बैरक में लौटने की चेतावनी दी थी.
बीजापुर में नक्सलियों ने महिला को कैंप से निकाला
कुछ दिनों पहले नक्सलियों ने एक महिला नक्सली में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसे कैंप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में आने वाले पेद्दाकवाली के जंगल में पुलिस को एक महिला नक्सली मिली थी. नक्सल संगठन ने कोविड-19 महामारी के लक्षण दिखने पर महिला को बाहर का रास्ता दिखा दिया. सर्चिंग के दौरान मिली इस महिला नक्सली को हिरासत में लेकर अस्पताल में उसकी स्वास्थ्य जांच कराई गई थी.