कांकेर : नक्सलियों ने आमाबेड़ा थाने से महज एक किलोमीटर दूर बैनर लगाया है. बैनर बांधकर नक्सलियों ने नक्सल संगठन की 50वीं वर्षगांठ को मनाने का ऐलान किया है.
नक्सलियों ने आमाबेड़ा के भट्टीपारा चौक और धनोरा जाने वाले मार्ग पर बैनर लगाया है. थाने के इतने नजदीक नक्सलियों के बैनर लगाए जाने से लोगों में दहशत का माहौल है. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर बैनर जब्त किया है.
पढ़ें :दंतेवाड़ा : पूर्व CM रमन का चल रहा था रोड शो, इधर नक्सलियों ने कर दी बड़ी वारदात
नक्सल संगठन मजबूत करने का आह्वान
बैनर में नक्सलियों ने दीर्घकालिक जनयुद्ध को तेज करने और नक्सल संगठन को सैद्धांतिक रूप से मजबूत करने जैसी बातें लिखी हैं.