कांकेर: इलाके में नक्सली लगातार घटनाओं को अंजाम देकर खुद की मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. नक्सलियों ने पखांजूर के आमागांव ग्राम पंचायत कार्यालय के बाऊंड्रीवाल में बैनर टांगे है. जिससे गांव में दहशत का माहौल है. नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाकर प्रदेश सरकार की किसान न्याय योजना को ढकोसला बताया है. इसके साथ ही नक्सलियों ने प्रदेश और केंद्र सरकार से धान के समर्थन मूल्य 2500 और बोनस 500 रुपये देने की मांग की है. नक्सलियों ने भाजपा कांग्रेस के नेताओं पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है.
नक्सलियों ने टाडोकी थाना क्षेत्र के आमगांव मार्ग पर भी बैनर टांगा है, इसके साथ ही पर्चे भी फेंके हैं. इसकी जानकारी मिलते ही टाडोकी थाना के पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने बैनर पोस्टर को जब्त कर लिया हैं. साथ ही क्षेत्र में जवानों ने सर्चिंग अभियान भी तेज कर दिया है.
नक्सली लगातार दर्ज करा रहे हैं अपनी गतिविधि
छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार गतिविधि दर्ज करा रहे हैं. आए दिन विभिन्न नक्सल प्रभावित इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर नक्सली दहशत का माहौल भी बना रहे हैं. इसके साथ ही नक्सली अब वीडियो भी जारी करने लगे हैं. अपनी मौजूदगी और ताकत दिखाने के लिए नक्सलियों ने कुछ वीडियो जारी किए थे.
पढ़ें: धमतरी के कारीपानी में मिले नक्सल बैनर-पोस्टर, इलाके में दहशत का माहौल
बस्तर के दरभा डिवीजन के नक्सलियों ने ट्रेनिंग करते हुए वीडियो जारी किया था. वीडियो में पहली बार चेहरे और नाम भी दिखाए गए थे. नक्सली समय-समय पर ऐसा करके अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश करते हैं. इससे पहले नक्सलियों ने झीरम घाटी हमले की बरसी के दिन भी वीडियो जारी किया था. नक्सली समय-समय पर ऑडियो भी जारी करते हैं. बडे़ नक्सल लीडर रमन्ना के मौत की पुष्टि के लिए भी नक्सलियों ने ऑडियो जारी किया था.