कांकेरः कांकेर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है. कोयलीबेड़ा थाना के गट्टाकाल के जंगल में जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने एक ग्रामीण दिनेश नुरेटी की हत्या कर दी. घटना रात की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जिस युवक को मौत के घाट उतारा, वह उनका खुद का साथी ही था.
जानकारी के अनुसार 40 से अधिक नक्सलियों ने 3 गांव के ग्रामीणों की जन अदालत (Jan Adalat of the villagers of 3 villages) लगाकर दिनेश नुरेटी की हत्या की है. पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ सिन्हा ने भी जन अदालत की जानकारी मिलने की बात कही है. पर अभी तक कोई भी शिकायत ना मिलने की बात कहते हुए मामले की जानकारी लिए जाने की बात बताई है. हालांकि गट्टाकाल नक्सल प्रभावित और सुदूर अंचल का गांव (remote village) होने के कारण अभी तक ग्रामीण की हत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण नक्सलियों का साथी था.
रायपुर पुलिस का स्पेशल कैंपेन: सार्वजनिक दारूखोरी की शिकायत पर 142 के खिलाफ केस
मृतक के खिलाफ थाने में दर्ज हैं कई गंभीर मामले
कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना के गट्टाकाल में जिस ग्रामीण दिनेश नुरेटी की जन अदालत लगाकर हत्या करने बात सामने आ रही है, उस पर कोयलीबेड़ा थाना में 8 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं. वह नक्सलियों का साथी बताया जा रहा है. हत्या, हत्या के प्रयास, ब्लास्ट और आर्म्स एक्ट के 8 मामले कोयलीबेड़ा थाना में दिनेश नुरेटी के खिलाफ दर्ज है.
SP शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि (SP Shalabh Sinha confirmed) की है. हालांकि अभी तक दिनेश की जन अदालत में हत्या की सूचना सूत्रों से पुलिस को मिली है. कोई लिखित शिकायत परिजन और ग्रामीणों ने नहीं दी है. लेकिन एक बात साफ है कि जन अदालत लगाकर अपने ही साथी की हत्या करना नक्सलियों के आपसी टकराव (clash between naxalites) को दर्शा रहा है.