ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या, फेंके पर्चे - RSS का सक्रिय प्रचारक

कांकेर के दुर्गुकोंदल क्षेत्र में नक्सलियों ने पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है.

नक्सलियों ने की पूर्व सरपंच की हत्या
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 12:12 PM IST

कांकेर: नक्सलियों ने बीती रात करीब 7:30 बजे जिले के दुर्गुकोंदल क्षेत्र के पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है.

नक्सलियों ने दुर्गुकोंदल क्षेत्र के पूर्व सरपंच की हत्या की

नक्सलियों ने पूर्व सरपंच के घर में घुसकर पहले कुल्हाड़ी से हमला किया फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या से ग्रामीणों में दहशत है.

दादू सिंह के नाम छोड़ा पर्चा
नक्सलियों ने पूर्व सरपंच दादू सिंह की हत्या कर घर में पर्चे फेंके है. इसमें आरोप लगाए हैं कि- 'दादू सिंह RSS का सक्रिय प्रचारक था. उसकी गतिविधियां आदिवासी-दलित विरोधी थी, जो मूल आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरा था. इसके अलावा पर्चे में भाजपा पर भी कई आरोप लगाए हैं.

naxalites killed former sarpanch in kanker
नक्सलियों ने पूर्व सरपंच दादू सिंह की हत्या कर घर में पर्चे फेंके है.

घर के चारों तरफ फेंके पर्चे
ये पर्चे मृतक के घर के चारों तरफ फेंके गए हैं. वहीं कश्मीरी आवाम के लिए नक्सलियों ने 30 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है. इसके साथ ही अनुच्छेद 370 को रद्द करने का विरोध किया है.

पुलिस ने जब्त किए पर्चे और बैनर
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नक्सलियों के फेंके हुए बैनर और पर्चे जब्त किए हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बता दें कि यह गांव भानुप्रतापपुर-पखांजूर मुख्यमार्ग पर स्थित है.

कांकेर: नक्सलियों ने बीती रात करीब 7:30 बजे जिले के दुर्गुकोंदल क्षेत्र के पूर्व सरपंच की हत्या कर दी है.

नक्सलियों ने दुर्गुकोंदल क्षेत्र के पूर्व सरपंच की हत्या की

नक्सलियों ने पूर्व सरपंच के घर में घुसकर पहले कुल्हाड़ी से हमला किया फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या से ग्रामीणों में दहशत है.

दादू सिंह के नाम छोड़ा पर्चा
नक्सलियों ने पूर्व सरपंच दादू सिंह की हत्या कर घर में पर्चे फेंके है. इसमें आरोप लगाए हैं कि- 'दादू सिंह RSS का सक्रिय प्रचारक था. उसकी गतिविधियां आदिवासी-दलित विरोधी थी, जो मूल आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरा था. इसके अलावा पर्चे में भाजपा पर भी कई आरोप लगाए हैं.

naxalites killed former sarpanch in kanker
नक्सलियों ने पूर्व सरपंच दादू सिंह की हत्या कर घर में पर्चे फेंके है.

घर के चारों तरफ फेंके पर्चे
ये पर्चे मृतक के घर के चारों तरफ फेंके गए हैं. वहीं कश्मीरी आवाम के लिए नक्सलियों ने 30 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है. इसके साथ ही अनुच्छेद 370 को रद्द करने का विरोध किया है.

पुलिस ने जब्त किए पर्चे और बैनर
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नक्सलियों के फेंके हुए बैनर और पर्चे जब्त किए हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बता दें कि यह गांव भानुप्रतापपुर-पखांजूर मुख्यमार्ग पर स्थित है.

Intro:कांकेर के दुर्गुकोंदल थाना इलाके में बीती रात नक्सलियों ने करीब 7.30 बजे के आसपास दादूसिंह कोरेटिया के घर मे घुस कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और गोली मारकर हत्या कर दी। Body:

नक्सलियों ने दादू सिंह के नाम पर्चा छोड़ा जिसमे नक्सलियों ने लिखा है दादू सिंह आरएसएस के सक्रिय प्रचारक हैं। भाजपा आरएसएस ब्राह्मण हिंदू फासीवाद संगठन है आर एस एस के गतिविधियां आदिवासी दलित विरोधी है आदिवासी मूल निवासियों के अस्तित्व के लिए खतरा बन गया है। आजादी व जनवादी लोकतंत्र को मांगने वाले संघर्षों को आर एस एस भाजपा को चल रहा है। अभी व्यक्ति स्वतंत्र था संस्थानिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है। आर एस एस भाजपा तानाशाही हिटलर शाही व्यवहार करते हुए कश्मीर जनता को बंदी बनाकर उन्हें मिले संवैधानिक अधिकारों को खत्म किया। धारा 370 35a को रद्द किया गया, दादू सिंह ऐसे संगठन से जोड़कर क्षेत्र में अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। कुछ गुंडा लोगों के मदद से जनता को डरा धमका रहा है। आदिवासी विरोधी जन विरोधी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण या कार्यवाही किया गया। आर एस एस भाजपा व हिंदू संगठन के नेता व सक्रिय कार्यकर्ताओं को हमारे चेतावनी है कि ऐसे संगठन और गतिविधियों से दूर हैं। अभी तक जो गलतियां किए हैं इसके लिए जनता से माफी मांगे उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादी। ये पर्चा दादूसिंह कोरेटिया के घर के चारो ओर फेका गया है। वही नक्सलियों ने भारी मात्रा में बेनर पोस्टर फेक 30 अगस्त को भारत बंद का आव्हान किया है कश्मीरी अवाम के लिए भाकपा मोआवादियो ने पर्चा फेक भारत बंद का आह्वान किया है।अनुच्छेद 370 धारा के रद्द करने का विरोध किया है।Conclusion:पुलिस ने जब्त किए पर्चे , बैनर

पुलिस बल ने मौके पर पहुच बैनर , पर्चे जब्त कर लिया है , और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है , गांव में घुसकर ग्रामीण की हत्या से ग्रामीणों में भारी दहशत देखी जा रही है। बता दे कि यह गांव भानुप्रतापपुर - पखांजुर मुख्य मार्ग पर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.