कांकेर: पखांजुर थाना इलाके में नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सिलयों ने नगर पंचायत क्षेत्र में प्रिंटेड पर्चे फेंके हैं. नक्सलियों ने पहली बार प्रिंटेड पर्चे फेंके हैं. पखांजुर थाना प्रभारी ने कहा है कि पर्चे जब्त कर लिए गए हैं और जांच जारी है.
नक्सलियों ने पर्चों के जरिए बस्तर सांसद और विधायकों से इस्तीफे की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का नाम भी टेम्पलेट में है. प्रिंटेड पर्चे में मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज (MP Deepak Baij ) और विक्रम शाह मंडावी के फोटो हैं. पुलिस ने ये जानकारी दी है.
दंतेवाड़ा: DRG और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर
नक्सलियों पर हुई कार्रवाई की निंदा
हाल ही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया था. नक्सलियों के लिए ये एक बड़ा नुकसान था. इस कार्रवाई से नक्सली गढ़चिरौली इलाके में बैकफुट पर आ गए हैं. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के इस कार्रवाई की निंदा की है.
पुलिस ने जब्त किए पर्चे
पर्चा उत्तर बस्तर डिवीजन कमेटी ने फेंका है. बरहाल पुलिस ने सारे पर्चे जब्त कर लिए हैं. बता दें नगर पंचायत पखांजूर क्षेत्र एक घनी आबादी वाला क्षेत्र है. पुलिस सारे पर्चे जब्त कर जांच कर रही है.