कांकेर: मिचाबेड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामले पर नक्सलियों के रावघाट एरिया कमेटी के सचिव अर्जुन पड्डा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अर्जुन पड्डा ने एसटीएफ, बीएसएफ और जिला बल के जवानों पर जंगल में शिकार कर रहे ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नक्सलियों ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि 'उस दिन कोई मुठभेड़ नहीं हुई थी, जवानों ने ग्रामीणों पर गोलियां बरसाई थी, नक्सलियों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं, आदिवासी हितैषियों और पत्रकारों से कंदाड़ी, मिचबेड़ा गांव का दौरा कर पुलिस फायरिंग से बच निकलने वाले ग्रामीणों से मुलाकात कर सच सामने लाने की अपील भी की है'. इसके अलावा नक्सलियों ने पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं का जिक्र विज्ञप्ति में किया है. नक्सलियों ने दोषी जवानों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से निकालने की मांग की है.