ETV Bharat / state

जानिए क्यों नक्सली रडार पर हैं विधायक अनूप नाग ? - Congress Antagarh MLA Anoop Nag

अंतागढ़ के पखांजूर में नक्सलियों ने विधायक अनूप नाग को खुली धमकी दी(Naxalite threat to MLA Anoop Nag in Kanker) है. इस धमकी के बाद पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है.

Naxalite threat to MLA Anoop Nag in Kanker
जानिए क्यों नक्सली रडार पर हैं विधायक अनूप नाग ?
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Jul 15, 2022, 1:38 PM IST

कांकेर : छत्तीसगढ़ में नक्सली बैकफुट पर हैं. पुलिस फोर्स की कार्रवाई और डीआरजी जवानों के हौसलों ने नक्सली नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई(Naxalite threat to MLA Anoop Nag in Kanker) है. बावजूद इसके नक्सली बीच-बीच में अपनी गीदड़ भभकी से दहशत फैलाने की कोशिश करते रहते हैं. ताकि वो चर्चा में बने रहे. इस बार नक्सलियों ने कांग्रेस विधायक अनूप नाग को लेकर बैनर पोस्टर लगाए हैं.

पखांजूर में नक्सलियों ने विधायक अनूप नाग को खुली धमकी दी

क्यों दी गई विधायक को धमकी : नक्सलियों ने विधायक अनूप नाग (Congress Antagarh MLA Anoop Nag) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नक्सलियों ने बैनर के जरिए ये संदेश लिखा कि अनूप नाग आदिवासी विरोधी हैं. वो खदान मालिकों के एजेंट (MLA Anoop Nag accused of being a mine agent) के तौर पर काम कर रहे हैं.इसलिए उनका बहिष्कार किया जाए.

कहां लगाए नक्सलियों ने पोस्टर : पखांजुर से महज 4 किलोमीटर दूर पीव्ही 33 में नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर लगाकर अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग को पुलिस बुद्धि का बताते हुए आदिवासियों का विरोधी कहा है. साथ ही क्षेत्र में संचालित खदानों से साठगांठ का भी आरोप नक्सलियों ने लगाया है. विधायक को नक्सल धमकी के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया है.

कौन हैं अनूप नाग : आपको बता दें कि अंतागढ़ विधायक अनूप नाग सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी (Anoop Nag retired police officer) रहे हैं.इस वजह से नक्सली उन्हें पुलिस बुद्धि का जनप्रतिनिधि मानते हैं.इस इलाके में जनप्रतिनिधियों को नक्सल धमकी मिलती रहती है. लेकिन इस बार नक्सलियों ने सीधे विधायक को धमकी देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है.

कांकेर : छत्तीसगढ़ में नक्सली बैकफुट पर हैं. पुलिस फोर्स की कार्रवाई और डीआरजी जवानों के हौसलों ने नक्सली नेटवर्क को तोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई(Naxalite threat to MLA Anoop Nag in Kanker) है. बावजूद इसके नक्सली बीच-बीच में अपनी गीदड़ भभकी से दहशत फैलाने की कोशिश करते रहते हैं. ताकि वो चर्चा में बने रहे. इस बार नक्सलियों ने कांग्रेस विधायक अनूप नाग को लेकर बैनर पोस्टर लगाए हैं.

पखांजूर में नक्सलियों ने विधायक अनूप नाग को खुली धमकी दी

क्यों दी गई विधायक को धमकी : नक्सलियों ने विधायक अनूप नाग (Congress Antagarh MLA Anoop Nag) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नक्सलियों ने बैनर के जरिए ये संदेश लिखा कि अनूप नाग आदिवासी विरोधी हैं. वो खदान मालिकों के एजेंट (MLA Anoop Nag accused of being a mine agent) के तौर पर काम कर रहे हैं.इसलिए उनका बहिष्कार किया जाए.

कहां लगाए नक्सलियों ने पोस्टर : पखांजुर से महज 4 किलोमीटर दूर पीव्ही 33 में नक्सलियों ने भारी मात्रा में बैनर लगाकर अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग को पुलिस बुद्धि का बताते हुए आदिवासियों का विरोधी कहा है. साथ ही क्षेत्र में संचालित खदानों से साठगांठ का भी आरोप नक्सलियों ने लगाया है. विधायक को नक्सल धमकी के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कम्प मच गया है.

कौन हैं अनूप नाग : आपको बता दें कि अंतागढ़ विधायक अनूप नाग सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी (Anoop Nag retired police officer) रहे हैं.इस वजह से नक्सली उन्हें पुलिस बुद्धि का जनप्रतिनिधि मानते हैं.इस इलाके में जनप्रतिनिधियों को नक्सल धमकी मिलती रहती है. लेकिन इस बार नक्सलियों ने सीधे विधायक को धमकी देकर दहशत फैलाने की कोशिश की है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.