कांकेर: ताडोकी थानाक्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है. कोसरूंडा एसएसबी कैंप से कुछ दूरी पर निर्माणधीन रेलवे लाइन है. जवानों ने नक्सलियों का दागा गया जिंदा देशी रॉकेट लॉन्चर बरामद किया है. एसएसबी के जवानों ने गस्त के दौरान देशी रॉकेट लॉन्चर बरामद किया है. जवानों ने ब्लास्ट कर निष्क्रिय कर दिया है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: 4 इनामी सहित 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
एसएसबी के जवान निर्माणाधीन रावघाट रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए गस्त पर रवाना हुए थे. इसी बीच कैम्प से कुछ दूरी पर ही जवानों की नज़र देशी रॉकेट लॉन्चर पर पड़ी. बीडीएस की टीम ने लॉन्चर को निष्क्रिय कर दिया है. मामले को लेकर एसएसबी का कहना है कि यह ल़ॉन्चर पुराना हो सकता है. नक्सलियों ने हथियार से दागा था. मिस फायर होने के कारण ब्लास्ट नहीं हो सका.
पढ़ें:दंतेवाड़ा मुठभेड़ में नक्सलियों पर भारी पड़ी DRG, कई कैंप ध्वस्त
नवंबर महीने में हुई थी मुठभेड़
एएसपी गोरखनाथ बघेल का कहना है कि नवंबर महीने में इसी इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी. नक्सलियों द्वारा इसी बीच दागा गया रहा होगा. लॉन्चर पुराना हो सकता है, जो कि आज सर्चिंग के दौरान बरामद हुआ है. मुठभेड़ में 8-8 लाख के इनामी तीन बड़े नक्सली लीडर मारे गए थे.