कांकेर: छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. तीन राज्यों छतीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना की सीमा पर सक्रिय 50 लाख का इनामी नक्सली यशवंत बोगा और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक यशवंत पर 44 से ज्यादा जवानों की हत्या का आरोप है, जिस पर कुल 78 मामले भी दर्ज हैं.
यशवंत बोगा 2009 में नक्सली संगठन में भर्ती हुआ था, जिसके बाद से वह कई नक्सल मामलों में सक्रिय रहा. यशवंत पर तीनों राज्यों की पुलिस ने अलग-अलग इनाम घोषित कर रखा था. यशवंत के साथ उसकी पत्नी शारदा को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यशवंत की पत्नी शारदा पर भी अलग-अलग थाने में 47 मामले दर्ज हैं.
![Naxalite leader Yashwant Boga and his wife arrested in Kanker](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knk-inami-naxali-girftar-av-cg10016_10082020221358_1008f_1597077838_1086.jpg)
नक्सलियों के बड़े लीडर की गिरफ्तारी से लाल आतंक को झटका
बता दें कि पुलिस को धनोरा थाना क्षेत्र के जंगल में यशवंत के मौजूदगी की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर यशवंत और उसकी पत्नी शारदा को गिरफ्तार किया है, जो कि पुलिस के लिए बड़ी सफलता है. वहीं नक्सल संगठन के लिए इसे एक बहुत बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. हाल ही में गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने काफी उत्पात मचा रखा है. ऐसे में नक्सलियों के बड़े लीडर की गिरफ्तारी से नक्सलियों को एक बड़ा झटका लगा है.
![Naxalite leader Yashwant Boga arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-knk-inami-naxali-girftar-av-cg10016_10082020221358_1008f_1597077838_733.jpg)