कांकेर: जिले के पखांजूर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी. नक्सलियों ने खुद को पुलिस का दोस्त बताकर घर से अगवा किया और फिर उसकी हत्या कर दी. मृतक का नाम रंजीत तिम्मा बताया जा रहा है. नक्सल भमरागड़ एरिया कमेटी ने इसका जिम्मेदारी ली है.
गला रेतकर की हत्या
बांदे थाना के उलिया गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते रात 6 वर्दीधारी नक्सली मृतक रंजीत तिम्मा के घर आए और खुद को पुलिस का दोस्त बताकर उसे अपने साथ जंगल की ओर ले गए और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.