कांकेर : पुलिस की लगातार कार्रवाई और सर्चिंग ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चे फेंक इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने पर्चे में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से गिरफ्तार किए गए नक्सल दंपति नर्मदा और किरण की रिहाई की मांग की है.
नक्सलियों ने बड़गांव थाना क्षेत्र के चिखली गांव के पास प्रिंटेड पर्चे फेंके हैं. जिसमें उन्होंने नक्सली नेता नर्मदा और उसके पति किरण की निशर्त रिहाई किए जाने की बात लिखी है. पर्चे फेंके जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पर्चे जब्त कर इलाके में गश्त तेज कर दी है.
नक्सल दंपति को रिहा करने की मांग
बता दें, गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में 16 जवान शहीद हुए थे. नर्मदा इस वारदात की मास्टरमाइंड थी, जिसे महाराष्ट्र पुलिस ने उसके पति के साथ गढ़चिरौली के बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था. इससे बौखलाए नक्सली लगातार पर्चे फेंक उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं.