कांकेर: जिले के सीमावर्ती इलाके महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर वन डिपो में आग लगा दी है जिसमें लगभग 20 लाख रुपए के नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है.
मौके से भागे वनकर्मी
दादापुर से सात किलोमीटर दूर कुरुंडी गांव के जंगल में वन डिपो में नक्सलियों ने सबसे पहले आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद जांबुलखेड़ा, रामगढ़ के डिपो में भी उत्पात मचाते हुए लकड़ियों में आग लगा दी. वहीं नक्सलियों कें उत्पात से घबराए वनकर्मी मौके से भाग खड़े हुए.
30 वाहनों में लगाई थी आग
बता दें कि गढ़चिरौली के दादापुर के पास ही पिछले दिनों नक्सलियों ने 30 वाहनों में आग लगाई थी, साथ ही एक पुलिस वाहन को भी निशाना बनाया था. इसमें महाराष्ट्र पुलिस के 16 जवान मारे गए थे. महाराष्ट्र पुलिस नक्सलियों से निजात पाने लगातार अभियान चला रही है.