कांकेर: एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने कहा कि "पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार 34वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके तहत आज जीवन रक्षा रथ को जागरूकता के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया है. सप्ताह भर तक सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम रखे गए हैं. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस भी बनने हैं. स्कूलो में जागरूकता कार्यक्रम रखा गया है. बाइक चलाक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं. उन्हें समझाइश देकर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. अंतिम दिन हेलमेट जागरूकता रैली निकाली जाएगी. लोगों को जागरूक किया जाएगा कि हेलमेट पहनना कितना आवश्यक है."
"लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी": यातायात प्रभारी गोविंद वर्मा ने बताया कि "नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. शहर में संचालित होने वाले यात्री वाहन ऑटो, बस, जीप, टैक्सी चालकों का नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण एवं यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा. 11 जनवरी से 17 जनवरी तक शहर के सभी मार्गों और चौक चौराहों पर यातायात नियमों से संबंधी बैनर पोस्टर पॉम्पलेट वितरण किए जाएंगे."
कांकेर में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े: सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो कांकेर में साल 2021 में 351 प्रकरण दर्ज किए गए है. जिसमें 196 व्यक्तियों की मौत हो गई है. 381 घायल हो गए है. वहीं 2022 में 319 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिसमे 173 लोगों की मौत हुई. वहीं 422 लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: kanker News: बस्तर में शादी को यादगार रखने की अनोखी परंपरा
आयोजन का मकसद लोगों को जागरुक करना: दरसल सड़क पर हर दिन कई घटनाएं होते हैं. जिसके कारण कुछ लोगों की मौत और कुछ घायल हो जाते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन न करना. जिस कारण उनके साथ आस पास के लोगों को भी घटना का शिकार होना पड़ता है. इसके लिए ही राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाया जाता है.