ETV Bharat / state

Chhattisgarh municipal elections 2021: नगर पंचायत नरहरपुर, बिना चुनाव सरपंच के सिर सजा था पहले नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज - Chhattisgarh municipal elections 2021

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh municipal elections 2021) में बात कांकेर के नहरपुर नगर पंचायत की. कांकेर जिले की 12 साल पुरानी नरहरपुर नगर पंचायत में शुरू से ही निकाय चुनाव दिलचस्प रहा है. यहां पहला चुनाव महज एक औपचारिकता भर थी, क्योंकि तत्कालीन भाजपा सरकार ने नरहरपुर के पड़ोसी गांव बागडोंगरी के सरपंच सह भाजपा मंडल अध्यक्ष को ही नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज पहना दिया था....

narharpur nagar panchayat
नगर पंचायत नरहरपुर
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 11:12 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 4:25 PM IST

कांकेर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh municipal elections 2021) की तारीख की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. अब तक हुए 146 निकायों के चुनावों में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है जबकि 35 पर भाजपा काबिज हुई है. तो आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के किस निकाय क्षेत्र में अब तक क्या रहा है जीत-हार का गणित और वहां कैसे हैं चुनावी समीकरण...

साल 2009 में बनी नरहरपुर नगर पंचायत (Nagar Panchayat Narharpur)

कांकेर की नरहरपुर नगर पंचायत का गठन साल 2009 में हुआ था. गठन के बाद तत्कालीन भाजपा सरकार ने नरहरपुर के पड़ोसी गांव बागडोंगरी के सरपंच सह भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज गंजिर को ही नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज पहना दिया था.

15 वार्डों की है नरहरपुर नगर पंचायत (narharpur nagar panchayat)

नरहरपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. जबकि यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कुल करीब 4600 मतदाता करते हैं. यहां वर्तमान में यहां भाजपा का वर्चस्व है. भौपेश नेताम यहां से बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हुए निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हैं.

2010 में हुआ पहला चुनाव, निर्दलीय की हुई थी जीत

पहला चुनाव यहां साल 2010 में हुआ. उस वक्त भाजपा-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय गणेश कोड़ोपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी गणेश कोड़ोपी ने शानदार जीत दर्ज कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया था.

कांग्रेस को अब तक नहीं मिला जीत के जश्न का मौका

अब तक यहां से निर्दलीय और भाजपा के प्रत्याशी एक-एक बार जीत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस को यहां जीत का जश्न मनाने का मौका अब तक नहीं मिल पाया है. इस बार के चुनाव में यह सीट महिला अजजा के लिए आरक्षित है.

काकेर विधासभा क्षेत्र में है नरहरपुर

नरहरपुर नगर पंचायत कांकेर विधानसभा क्षेत्र में आती है. इस विधानसभा के विधायक वर्तमान में कांग्रेस से शिशुपाल सोरी हैं. हालांकि पिछले चुनाव के परिणामों से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार भी यहां का चुनाव काफी दिलचस्प होगा.

कांकेर : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh municipal elections 2021) की तारीख की घोषणा के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है. बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है. अब तक हुए 146 निकायों के चुनावों में 111 पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है जबकि 35 पर भाजपा काबिज हुई है. तो आइये जानते हैं छत्तीसगढ़ के किस निकाय क्षेत्र में अब तक क्या रहा है जीत-हार का गणित और वहां कैसे हैं चुनावी समीकरण...

साल 2009 में बनी नरहरपुर नगर पंचायत (Nagar Panchayat Narharpur)

कांकेर की नरहरपुर नगर पंचायत का गठन साल 2009 में हुआ था. गठन के बाद तत्कालीन भाजपा सरकार ने नरहरपुर के पड़ोसी गांव बागडोंगरी के सरपंच सह भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमराज गंजिर को ही नगर पंचायत अध्यक्ष का ताज पहना दिया था.

15 वार्डों की है नरहरपुर नगर पंचायत (narharpur nagar panchayat)

नरहरपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. जबकि यहां के नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कुल करीब 4600 मतदाता करते हैं. यहां वर्तमान में यहां भाजपा का वर्चस्व है. भौपेश नेताम यहां से बीजेपी का प्रतिनिधित्व करते हुए निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हैं.

2010 में हुआ पहला चुनाव, निर्दलीय की हुई थी जीत

पहला चुनाव यहां साल 2010 में हुआ. उस वक्त भाजपा-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय गणेश कोड़ोपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी गणेश कोड़ोपी ने शानदार जीत दर्ज कर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया था.

कांग्रेस को अब तक नहीं मिला जीत के जश्न का मौका

अब तक यहां से निर्दलीय और भाजपा के प्रत्याशी एक-एक बार जीत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस को यहां जीत का जश्न मनाने का मौका अब तक नहीं मिल पाया है. इस बार के चुनाव में यह सीट महिला अजजा के लिए आरक्षित है.

काकेर विधासभा क्षेत्र में है नरहरपुर

नरहरपुर नगर पंचायत कांकेर विधानसभा क्षेत्र में आती है. इस विधानसभा के विधायक वर्तमान में कांग्रेस से शिशुपाल सोरी हैं. हालांकि पिछले चुनाव के परिणामों से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार भी यहां का चुनाव काफी दिलचस्प होगा.

Last Updated : Nov 26, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.