ETV Bharat / state

24 घंटे से ज्यादा समय तक अंतागढ़-नारायणपुर मार्ग रहा जाम, लोगों ने किया हंगामा - kanker road jam

निको माइंस के कारण सड़कों पर चल रहे ट्रकों के विरोध में ग्रामीणों ने 24 घंटे के लिए चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि भारी भरकम ट्रकों के कारण सड़क बदहाल है.

ग्रामीणों का प्रदर्शन
ग्रामीणों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 7:31 PM IST

कांकेर : जिले के अन्तागढ़ क्षेत्र में संचालित निको माइंस को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने माइंस के भारी भरकम ट्रकों के कारण बदहाल हो रही सड़कों को लेकर चक्काजाम किया. पोड़गांव के पास 24 घंटे से अधिक समय के लिए चक्काजाम किया गया.

ग्रामीणों का चक्काजाम सोमवार की दोपहर 12 बजे से जारी है. ग्रामीणों का आरोप है कि माइंस की ओवरलोड ट्रकों के कारण सड़कें बदहाल हो गई है. इसकी मरम्मत को लेकर भी प्रशासन की ओऱ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने सुबह 15 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारी उग्र नजर आए. मौके पर भारी पुलिसकर्मी तैनात रहे.

पढ़ें : कोरबा: किसान आंदोलन को मिला भूविस्थापित किसान कल्याण समिति का साथ

माइंस की ट्रकों के कारण चक्काजाम

ग्रामीण पिछले 24 घण्टे से सड़क पर बैठे हुए हैं. मौके पर प्रशासन के तमाम अधिकारी भी पहुंचे थे. जिन्होंने एक हफ्ते के भीतर जर्जर सड़क के निर्माण कार्य को शुरु करने का आश्वसन ग्रामीणों को दिया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने, ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल सड़क की मरम्मत शुरू की जाए और माइंस के वाहनों का प्रवेश बंद किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि माइंस की ट्रकों के कारण सड़कें बुरी तरह जर्जर है. इसके कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहें हैं.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि शनिवार की रात इसी मार्ग पर माइंस की एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर के अंदर जा घुसी थी. सुबह करीब 5 बजे अन्तागढ़ पुलिस ने 15 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद भी ग्रामीणों का चक्काजाम जारी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

कांकेर : जिले के अन्तागढ़ क्षेत्र में संचालित निको माइंस को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने माइंस के भारी भरकम ट्रकों के कारण बदहाल हो रही सड़कों को लेकर चक्काजाम किया. पोड़गांव के पास 24 घंटे से अधिक समय के लिए चक्काजाम किया गया.

ग्रामीणों का चक्काजाम सोमवार की दोपहर 12 बजे से जारी है. ग्रामीणों का आरोप है कि माइंस की ओवरलोड ट्रकों के कारण सड़कें बदहाल हो गई है. इसकी मरम्मत को लेकर भी प्रशासन की ओऱ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पुलिस ने सुबह 15 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनकारी उग्र नजर आए. मौके पर भारी पुलिसकर्मी तैनात रहे.

पढ़ें : कोरबा: किसान आंदोलन को मिला भूविस्थापित किसान कल्याण समिति का साथ

माइंस की ट्रकों के कारण चक्काजाम

ग्रामीण पिछले 24 घण्टे से सड़क पर बैठे हुए हैं. मौके पर प्रशासन के तमाम अधिकारी भी पहुंचे थे. जिन्होंने एक हफ्ते के भीतर जर्जर सड़क के निर्माण कार्य को शुरु करने का आश्वसन ग्रामीणों को दिया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने, ग्रामीणों की मांग है कि तत्काल सड़क की मरम्मत शुरू की जाए और माइंस के वाहनों का प्रवेश बंद किया जाए. ग्रामीणों का कहना है कि माइंस की ट्रकों के कारण सड़कें बुरी तरह जर्जर है. इसके कारण रोजाना सड़क हादसे हो रहें हैं.

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

बता दें कि शनिवार की रात इसी मार्ग पर माइंस की एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर के अंदर जा घुसी थी. सुबह करीब 5 बजे अन्तागढ़ पुलिस ने 15 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद भी ग्रामीणों का चक्काजाम जारी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.